ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

करवंदिया स्टेशन मास्टर सहित डेहरी का भी एक रेलकर्मी पोजिटिव 

डेहरी ओन सोन रोहतास

कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से डेहरी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। अब इस संक्रमण के जद में रेलकर्मी भी तेजी से आ रहे हैं।

डेहरी के इंजीनियरिंग विभाग के एक ग्रूप डी रेलकर्मी तथा करवंदिया स्टेशन मास्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रेल प्रशासन इनकी कॉन्टेक्ट इतिहास खंगालने में लगी हुई है। बताया जाता है कि  कोरोना टेस्ट देने के बाद से ही  होते  करवंदिया स्टेशन मास्टर होम क्वांइनटिंन हो गए थे। जबकि इंजीनियरिंग विभाग के खलासी ने टेस्टिंग के बाद भी गत सोमवार तक  कई रेलकर्मियों के संपर्क में रहे। जिससे इंजीनियरिंग विभाग के रेलकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।

वहीं सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक अशोक कुमार सिन्हा ने  रेलकर्मियों के संक्रमण की पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमित रेलकर्मी का पूरा डिटेल व ड्यूटी अवधि के दौरान अन्य रेलकर्मियों के संपर्क में आने की सूची तैयार कर रेल मंडल को प्रेषित कर दिया गया है तथा सभी रेलकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि  ड्यूटी के दौरान मास्क लगाकर ही आवें तथा कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसि का ध्यान रखें।

Related posts

तिरहुत गंडक नहर परियोजना कार्य में किसानों का शोषण बंद हो-किसान महासभा

ETV News 24

पति की मौत पर पत्नी ने तोड़ा दम, एक साथ निकली अर्थी

ETV News 24

आग लगने से उमेश राय के घर में रखे कपड़ा,अनाज आदि जल गया।जिससे हजारों रूपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है

ETV News 24

Leave a Comment