ETV News 24
देशबिहारसहरसा

पानी गिराने के दौरान दूसरे पक्ष के लोगो ने पहले पक्ष के लोगो के साथ किया मारपीट कर किया घायल

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

सहरसा ज़िला के सिमरी-बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अंतर्गत आगर-दह गांव में पिछले दिनों बारिश होने के वजह से पानी चदरे के ऊपर से नीचे गिरने के दौरान बाता-बाती में भागवत बिंद सहित उसके पत्नी पर दूसरे पक्ष के लोग उमा बिंद, राधे बिंद, रबन बिंद,कृष्णा कुमार उर्फ बिल्ला कबिया देवी,मन्जो देवी सभी ने घर मे घुसकर पहले पक्ष के भागवत बिंद, ओर उसकी पत्नी पर रड,लोहा,लाठी सहित हरवो हथियार के साथ मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिया।जिससे कि दोनों पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गया।वही भागवत बिंद का कहना है,की अपने घर के समीप चदरे से पानी गिर रहा था,जिसको लेकर मना करने पर दूसरे पक्ष के तरफ हरवो हथियार के साथ तैयार होकर आए और मेरे घर मे घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया,जिससे की हमारी पत्नी की सिर सहित अन्य जगह पर काफी गहरी चोटें आई है,साथ ही हमको भी थ्री नट के बट सहित रड,लोहा,कुदाली से मिलकर सभी नामजद ने मिलकर घायल कर दिया।साथ ही हमारे घर मे रखे बक्शा में 15 हज़ार रुपया नगद ओर पॉकेट में रखे 2000 रुपया लूटकर सभी नामजद चलते बने,जिसकी सूचना कनरिया ओपी के बड़ा बाबू को दिया तो बड़ा बाबू ने पहले इलाज़ के लिए सिमरी-बख्तियारपुर भेज दिया।जिससे कि मैं सहरसा सदर अस्पताल में इलाजरत हुँ।साथ ही हमारी पत्नी अभी अनुमंडल अस्पताल बख्तियारपुर में इलाजरत है,ओर हमको बेहतर उपचार के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर बख्तियारपुर से कर दिया गया।

Related posts

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 29 मई की शाम सीएसपी संचालक से लूटपाट और गोली मार हत्या मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया

ETV News 24

स्वर्गीय विपिन बिहारी सिन्हा के पुण्य स्मृति में सोन आराधना के तेरहवे संस्करण को प्रथम दिवस के कार्यक्रमों में आयोजित किया गया

ETV News 24

तीन पंचायत सचिव ने किया योगदान

ETV News 24

Leave a Comment