ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

जीविका दीदियों के द्वारा बनाई गई माक्स एफनी पंचायत मुखिया द्वारा ग्रामीणों के बीच वितरण किया जा रहा है — माक्स

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के एफनी पंचायत के मुखिया गुरु जी के द्वारा बुधवार को जीविका जिला कार्यालय से 10 हजार मास्क की खरीदारी की गई जिसे सरकार के आदेशानुसार कोरोना महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों के बीच वितरित किए जाएंगे। माक्स, जानकारी देते हुए जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने बताया कि जीविका दीदियों द्वारा हस्त निर्मित 2 लेयर कपड़ों के कुल 10 हजार मास्क की आपूर्ति आज एफनी पंचायत के गुरु मुखिया को दिया गया है गौरतलब है। कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार के आदेश पर जीविका दीदियों द्वारा तैयार किए जा रहे मास्क की खरीदारी कर सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया जी ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण कर रहें हैं। और मास्क का प्रयोग कर कोरोना को हराने का संदेश दे रहे हैं।

Related posts

समस्तीपुर जिला के चांदना पंम्प के पास पुलिया को अगर खोलवा दें तो शहर आसपास के जलजमाव की आधी समस्या का समाधान हो जाएगा

ETV News 24

त्रिवेणीगंज मुख़्य बाजार का घंटों सड़क जाम रहने से जनता परेशान

ETV News 24

पीडीएस संचालकों की बैठक 18 माह से मार्जिन मनी नहीं मिलने से पीडीएस डीलर्स में रोष, करेंगे प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment