ETV News 24
देशबिहाररोहतास

लगातार बारिश से सोन नदी का बढ़ा जलस्तर, तटीय क्षेत्र में हाई अलर्ट

सासाराम
रोहतास जल संसाधन विभाग सोन नहर कमांड क्षेत्र के टेलइंड तक पानी पहुचाने को कृतसंकल्पित है। सोन के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद सोन के जलस्तर में शुक्रवार को लगातार वृद्धि शुरू हो गई है। इंद्रपुरी बराज पर शुक्रवार को लगभग 29 हजार क्यूसेक से अधिक पानी पहुंच रहा है। जिसमें से बराज का लेवल मेंटेन करने के बाद 21 हजार क्यूसेक पानी सोन नदी में बहाया जा रहा है ।इन्द्रपुरी बराज पर चौबीस घंटे अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है । साथ ही विभाग के दो सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियो को उत्तरप्रदेश के रिहन्द व मध्यप्रदेश के बाणसागर जलाशय की निगरानी के लिए तैनात किया गया है । वही सोन कमांड क्षेत्र में सभी अधिकारियों को नियमित नहरों की निगरानी करने व सभी खेतों तक पानी पहुंचाने को निर्देश दिए गए है । जबकि सोन तटीय क्षेत्र को हाई अलर्ट कर सोन डीला में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है।
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आज बराज से पूर्वी संयोजक नहर में 2459 व पश्चिमी संयोजक नहर में 4006 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है । नहर कमांड एरिया में वर्षा होने के कारण नहरो में पानी की आपूर्ति कम की गई है ।बताया कि सोन कमांड क्षेत्र के जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा होने से बरसात के दिनों में पानी का घटने बढ़ने का सिलसिला बना रहता है । बताया कि उत्तरप्रदेश के रिहंद जलाशय से उनके जल विद्युत संयंत्र चलने के कारण आज भी वहां से सोन में पानी आ रहा है ।रिहंद जलाशय से शुक्रवार को भी 9177 क्यूसेक पानी सोन में छोड़ा गया है। अभी मध्यप्रदेश के बाणसागर से पानी की मांग नही की गई है। जरूरत के अनुसार वहां से मांग की जाएगी । वहीं एसडीएम लाल ज्योतिनाथ शाहदेव ने कहा कि प्रशासन द्वारा तटीय क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सभी सीओ-बीडीओ व थानाध्यक्ष को चौकस रहने के लिए कहा गया है। इंद्रपुरी बराज पर आज पानी की स्थिति:
बराज पर पहुंच रहा -28992 क्यूसेक
सोन में छोड़ा गया पानी -21347
पूर्वी संयोजक नहर- 2566
पश्चिमी संयोजक नहर 4010
उच्चस्तरीय नहर – 933
आरा मुख्य नहर -2353
बक्सर मुख्य नहर -1866
चौसा शाखा नहर -625
बक्सर शाखा नहर -759
गारा चौबे शाखा नहर -551
डुमरांव शाखा नहर -435
बिहिया शाखा नहर -500
कोइलवर वितरणी -200
भोजपुर वितरणी -200
करगहर वितरणी -148

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड के खरसंड पूर्वी पंचायत का जिला घिकारी के निर्देश पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने पंचायत में चलरहे गली नली नाला निर्माण मनरेगा योजना सड़क सहित अन्य योजनाओं का जांच किया

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ETV News 24

मृतक के पुत्र ने अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई

ETV News 24

Leave a Comment