ETV News 24
देशपटनाबिहार

मसौढ़ी में चामुचक गांव के पढ़ाने वाले 13 युवाओं को आॅल इंडिया दुसाध परिवार को 26000 रुपए दान भेंट स्वरूप में दिया गया

मसौढ़ी में वैश्विक कोरोनावायरस का बढ़ता कहर को देखते हुए प्रगतिशील शिक्षा केन्द्र (प्रति दिन 2 घण्टे निःशुल्क शिक्षा) चामुचक में पढ़ाने वाले 13 युवाओं को ऑल इंडिया दुसाध परिवार ने 26000/- रुपये दान स्वरूप भेंट दिया गया। केंद्र के व्यवस्थापक अधिवक्ता राज कुमार के नेतृत्व में ऑल इंडिया दुसाध परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबली पासवान, कोषाध्यक्ष डॉ० अनिरुद्ध आर्य, मुख्य संरक्षक रामबाबु पासवान , रास्ट्रीय सचिव राज कुमार भारती एंव सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के सहयोग से यह राशि उपलब्ध करवाई गई है। पुनपुन के केवड़ा पँचायत के मुखिया सतेंद्र दास ने गाँव के महिला एवं पुरुषों के बीच में मास्क और युवाओं के लिए केंद्र पर सेनिटाइजर तथा आर्थीक सहयोग के रूप में 1000/- रुपये दिए। साथ ही बेहरावां पंचायत के मुखिया व पुनपुन प्रखण्ड के मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश पासवान ने युवाओं को मास्क और 2000/- रुपये का सहयोग दिया। मौके पर उपस्थित विकाश मित्र गौतम मांझी, वार्ड सचिव विकाश कुमार, प्रेमचंद्र , सबोध सिंह आदि मौजूद रहे। अधिवक्ता राज कुमार ने बताया कि सराहनीय कार्य है, और हर ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में मदद करने का संकल्प लिया है।

Related posts

2 लाख देवदार के पेड़ बचाने के लिए ऑक्सीजन मैन का गंगा नदी से हरित सत्याग्रह आंदोलन

ETV News 24

संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मनित

ETV News 24

हकमारी के खिलाफ सफाई कर्मियों ने कार्य बंद कर किया नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment