ETV News 24
बिहाररोहतास

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का अपनी मांग को लेकर भूख हड़ताल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन समस्तीपुर इकाई के द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में श्रमिकों एवं दवा प्रतिनिधियों के हित, मान-सम्मान और अधिकार की रक्षा हेतु दिनांक 22.05.2020 दिन शुक्रवार को गांधी मूर्ति स्टेशन रोड समस्तीपुर पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी मुख्य मांग को लेकर विरोध दिवस के रूप में 11:00 बजे सुबह से संध्या 5:00 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया गया है।और अभिलंब केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं , कि मजदूर विरोधी नीतियों को वापस ले , श्रम कानून में संशोधन देश के आम जनता और श्रमिकों के साथ धोखा है।श्रमिकों को स्थाई काम का प्रतिबंध किया जाए, काम का पूरा दाम दिया जाए ,फिक्स टाइम जैसा काला कानून खत्म किया जाए ,श्रम कानून रद्द करना तथा श्रमिकों और श्रमिकों के बच्चों से रोटी छिनना बंद किया जाए , दवा प्रतिनिधियों के सेल्स प्रमोशन एम्पलाई एक्ट , पर हमला बंद किया जाए दवा प्रतिनिधियों का कटनी कटनी बंद किया जाए तथा पूर्ण भुगतान सुनिश्चित किया जाए, फैक्ट्री एक्ट में संशोधन को तुरंत वापस लिया जाए और काम का घंटा 8 रहेगा 8 घंटा ही काम करेंगे , और 12 घंटे का प्रस्ताव सरकार तुरंत वापस ले , श्रम कानूनों को खत्म करने का काला आदेश वापस ले , श्रमिकों को गुलाम बनाने की साजिश बंद की जाए, कोविड-19 के बहाने मजदूरों के अधिकार पर हमला बंद किया जाए, और गुलाम बनाने की साजिश को बंद करें, सरकार को मनमानी तरीके से चलाना बंद करें और मालिक प्रस्त नीतियों को वापस लिया जाए।
श्रमिकों के मांग को लेकर अखिल भारतीय भूख हड़ताल में संयुक्त श्रमिक संघ के आह्वान पर बी.एस.एस.आर. यूनियन(मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन) समस्तीपुर के द्वारा गांधी स्मारक, स्टेशन रोड , समस्तीपुर में विरोध प्रदर्शन में भूख हड़ताल किया जाएगा।
तमाम देश-प्रेमी जनता से आग्रह है कि आप सभी अपना नैतिक समर्थन देकर इस आंदोलन को सफल बनाएं l तथा आम जनता श्रमिक और श्रमिकों के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए अपना समर्थन दें।

Related posts

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से संबधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की

ETV News 24

मोतीपुर सब्जी मंडी के पास नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में दो की मौत

ETV News 24

बिहार सरकार सिस्टम में फेल होती आती नजर अशोक गुप्ता

ETV News 24

Leave a Comment