ETV News 24
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी संघ एस एस पी ने स्टेशन पर बनाये गये खाद्य सामग्री स्टोर का किया नीरीक्षण कर बाँटी गयी राहत सामग्री

उत्तर प्रदेश वाराणसी

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

वाराणसी – जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जनपद से प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य की जनपदों में भेजे जाने की व्यवस्था का जायजा लेने मंगलवार को मोहन सराय स्थित मदर लैंड पब्लिक स्कूल, जगतपुर इंटर कॉलेज, टेंगरा टोल प्लाजा सहित स्थानों पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । मौके पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रवासी श्रमिक को डिस्पैच सेंटर पर अपने अपने गंतव्य को रवाना होने से पूर्व किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए । प्रवासी श्रमिकों के खानपान, रहने के साथ-साथ पीने का पानी और बच्चों को बिस्किट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाए । डिस्पैच सेन्टरों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया । जगतपुर इंटर कालेज के मैदान में प्रवासियों को प्रदेश के अन्य जिलों में छोड़ने के लिए खड़ी की गयी अधिग्रहित बसों की व्यवस्था देखने पहुँचे और पूँछताछ की एआरटीओ प्रशासन द्वारा बताया गया कि 57 बसें रखी गयी हैं, जिन्हें आवश्यकता अनुसार डिस्पैच सेंटर के लिए भेजा जा रहा है । इसके पश्चात् जिलाधिकारी वीरभानपुर, राजातालाब स्थित डिस्पैच सेन्टर की व्यवस्था देखने पहुंचे और मौके पर एसडीएम राजातालाब से प्रवासियों को भेजने के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें भोजन, बिस्कुट, पानी आदि वितरित किए । एसडीएम राजातालाब द्वारा बताया गया कि कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं भी खाद्य सामग्री व पीने का पानी की व्यवस्था की गयी है । नागरिक सुरक्षा के आठ-आठ वालंटियर तीन शिफ्टों में ड्यूटी करते हुए बसों में बैठाने से लेकर खाद्य सामग्री वितरित किए जाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं । डिस्पैच सेंटर पर लगातार लाउडस्पीकर से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित विभिन्न जनपदों को जाने वाली बसों की जानकारी भी दी जा रही है । निरीक्षण के समय तक 30 बसों के द्वारा प्रवासियों को विभिन्न प्रदेशों व अन्य जनपदों को भेजा जा चुका था।

Related posts

जयन्ती पर याद किए गए स्वामी जी/ पूर्व सांसद सहित अतिथि गणों ने विद्यालय परिवार की जमकर की प्रशंसा

ETV News 24

नगर के इटावा मैनपुरी बाईपास मार्ग पर स्थित सिरसागंज चौराहा की सड़क पर बहता नालियों का गंदा पानी जानलेवा बना है गन्दे पानी के कारण आए दिन दो पहिया वाहन एवं राहगीर फिसलकर चोटिल हो रहे हैं

ETV News 24

ग्राम पंचायत बिलहरी में निकला कोरोना मरीज ग्राम वासियों में मचा हड़कंप

ETV News 24