ETV News 24
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश मे अबतक 4605 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ

 

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

लखनऊ – तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना मरीजों की संख्या 1290 हुई यूपी में एक्टिव केस की संख्या 1704 हुई यूपी में 2783 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज अब तक आगरा 815, मेरठ 331, कानपुर 317, लखनऊ 295, नोएडा 269, सहारनपुर 218, फिरोजाबाद 203, गाजियाबाद 192, मुरादाबाद 158, वाराणसी 106, हापुड़ 83, बुलंदशहर 81, अलीगढ़ 78, रामपुर में 71, संभल 55, बस्ती 54, रायबरेली 52, बहराइच 51, मथुरा 50, सिद्धार्थनगर 49, बिजनौर 46, प्रयागराज 42, जालौन 40, संत कबीर नगर 39, प्रतापगढ़ 38, शामली 37, गाजीपुर 36, सीतापुर 34, अमरोहा 33, लखीमपुर खीरी 32, गोंडा 31, जौनपुर 30, झांसी 30, बाराबंकी 29, मुजफ्फरनगर 29, बलरामपुर 27, सुल्तानपुर 27, अमेठी 26, बागपत 26, कन्नौज 25, बांदा 21, अंबेडकरनगर 20, औरैया 20, हाथरस 19, महाराजगंज 19, गोरखपुर 19, फर्रुखाबाद 18, हरदोई 18, बदायूं 17, बरेली 17, कौशांबी 17, मिर्जापुर 17, श्रावस्ती 17, मैनपुरी 16, चित्रकूट 15, पीलीभीत 15, आजमगढ़ 14, देवरिया 13, बलिया 12, भदोही 9, फतेहपुर 9, चंदौली 8, कासगंज 8, अयोध्या 7, कानपुर देहात 7, शाहजहांपुर 7, उन्नाव से 7, कुशीनगर 4, इटावा 4, मऊ 4, महोबा 3, सोनभद्र 3, हमीरपुर 2, ललितपुर 1 म अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले वही यूपी में सभी 75 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले यूपी में अब तक 60203 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले 10983 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया यूपी में अब तक कोरोना से 118 मरीजों की मौत यूपी में आज 146 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल।

Related posts

लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क पूरी तरह से ध्वस्त प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनी थी सड़क

ETV News 24

पराली जलाई तो होगी कड़ी कार्यवाही

ETV News 24

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन मुख्तार के 100 गुर्गे पर गैंगस्टर एक्ट, वही अतीक अहमद पर भी कसा शिकंजा

ETV News 24

Leave a Comment