ETV News 24
Other

मसौढ़ी रजिस्ट्री आॅफिस कैंपस में अधेड़ की हत्या की कोशिश

मसौढ़ी/ बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी थाना परिसर से सटे आॅफिस के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े धात लगाए करीब दर्जन भर बदमाशों ने अपने विरोधी पक्ष पर हमला बोल दिया। हालांकि आरोपी द्वारा की गई फायरिंग मिस हो जाने के कारण एक अधेड़ बाल बाल बच गया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। विरोधी पक्ष ने मसौढ़ी थाने में धुसकर अपनी जान बचाई। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे फरार हो गया। इस संबंध में गौरीचक थाना क्षेत्र के बल्लीपुर निवासी शशिभूषण रत्नाकर ने गौरीचक थाने के साहब नगर ग्रामवासी राहुल कुमार समेत आठ दस अज्ञात के खिलाफ मसौढ़ी थाने में लिखित शिकायत की है। धटना का कारण विरोधी पक्ष द्वारा अपने खिलाफ गौरीचक थाने में एक लड़की के अपहरण के मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में शशिभूषण रत्नाकर का हाथ होने का आरोप है। शशिभूषण रत्नाकर शुक्रवार को अपने ग्रमीण मुन्ना पांडेय, मनीष कुमार, सन्नी कुमार,व आर्यन राज के साथ शुक्रवार को एक जमीन की रजिस्ट्री कराने थाना स्थित रजिस्ट्री आॅफिस आया था। आरोप है कि इसी दौरान पूर्व से धात लगाए राहुल कुमार आठ दस युवकों के साथ उनपर हमला बोल दिया। आरोप यह भी है कि इसी बीच राहुल ने पिस्तौल निकालकर शशिभूषण रत्नाकर पर फायरिंग कर दी। हालांकि गोली मिसफायर कर जाने के कारण शशिभूषण रत्नाकर बाल बाल बच गया और शशिभूषण व उनके ग्रामीण जान बचाने के लिए थाना में धुस गया। उधर इस धटना से वहां भगदड़ मच गई व पिस्तौल देख लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लेकिन फरार हो गया।

राहुल पर है युवती के अपहरण का केस

बाद में शशिभूषण रत्नाकर ने राहुल कुमार समेत अन्य द्वारा अपने साथ कभी भी किसी अप्रिय धटना करने की आशंका जता अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई। धटना का कारण एक युवती के अपहरण के आरोप में राहुल कुमार के खिलाफ गौरीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज है और राहुल का आरोप है कि उक्त प्राथमिकी दर्ज करने में शशिभूषण रत्नाकर का हाथ है। इधर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

Related posts

ED books Jet Airways’ Naresh Goyal, his wife in alleged money laundering case

admin

मनोनीत कर वरिष्ठ समाजसेवी आलोक अग्रवाल बनाएँ गये नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्फिडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष

admin

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लागू लॉक डाउन का दिखा असर ,प्रशासन द्वारा लोगों किया गया जागरूक

admin

Leave a Comment