ETV News 24
Other

खुलेआम बिक रहा ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन

रोहतास/बिहार

ऑक्सिटोसिन का इंजेकशन शहर ही नही अब गावो में आसानी से उपलब्ध होने लगा है।चाहे दूध बिक्रेता हो या सब्जी बिक्रेता किसान उनके लिए यह खरीदना आसान हो गया है।दुधारू पशुओ से ज्यादा दूध लेने के लिए इस इंजेकशन का इस्तेमाल किया जा रहा है।इस हानिकारक इंजेकशन का इस्तेमाल कर लोगो के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।इस इंजेक्शन से दूध तो ज्यादा निकलता है लेकिन रिजल्ट धातक होते हैं।पशुओ में बाँझपन की समस्या तो आती ही है मनुस्य को कई गंभीर बीमारी होने की संभावना रहती है।इस इंजेकशन से तैयार संब्जी से कैंसर,आँख, लिवर,व् पेट संबंधी बीमारी होती है।

Related posts

बिहार प्रदेश भाजपा विदेश विभाग के सहसंयोजक बने ज्योतिषाचार्य पंडित रुपेश कुमार पाठक

admin

मसौढ़ी में कलश शोभा यात्रा के साथ नौ दिवसीय राधा कृष्ण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

admin

मसौढ़ी में उपमुख्य पार्षद के बेटे को पुलिस ने पुटा

admin

Leave a Comment