ETV News 24
Other

जोखिम में डालकर जीने को हैं विवश , तीन बार टूटकर गिर चुका है तार , हादसे की चपेट में आने से बाल -बाल बचे हैं लोग

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

प्रखंड के गुरुपतिचक गांव में 11 हजार वोल्ट के ताने गए विद्युत प्रवाहित तार के नीचे करीब सात वर्षों से घर बनाकर रह रहे कुछ ग्रामीणों का जीना मुहाल हो चुका है ! रोज डर के साए में अपनी दिनचर्या शुरू करने वाले इन ग्रामीणों की नींद उड़ चुकी है ! वे प्रतिदिन भगवान का नाम लेकर अपने घरों में प्रवेश करते हैं ! दरअसल इस जगह पर गांव के रामप्रीत बिंद की विधवा मंगरी देवी , सूरज बिंद , अनिल बिंद आदि का घर है ! घर के उपर से 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित सरकारी तार गुजरा है ! परिवार के लोग जान जोखिम में डालकर जीने को विवश हैं ! इनकी मानें तो उक्त बिजली का तार टूट कर साल में तीन से चार बार उनके घरों में गिर जाता है ! जिससे उन्हें जान का खतरा बना रहता है ! इस बाबत रामप्रीत बिंद की विधवा मंगरी देवी ने बताया कि अबतक तीन बार उक्त तार टूटकर उसके घर में गिर चुका है

Related posts

करगहर में फैशन रेडिमेड दुकान का उद्घाटन

admin

जमुआरा ने मउ को हराकर क्वार्टर फाइनल

admin

“पटना के नवदपुर प्रखंड के खजुरी गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन #@ Etv News 24”

admin

Leave a Comment