ETV News 24
Other

घरों में दुबके रहे लोग

रोहतास/बिहार

पछुआ हवा के साथ शीतलहर बहने लगी। शीतलहर के कारण लोग घरों में दुबके रहने को विवश हैं। वहीं कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई विद्यालय में शिक्षण कार्य स्थगित कर दी है ।मौसम की बेरुखी के कारण पशु-पक्षी भी घोसले में दुब्के रहे।लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं ।सीजन की पहली ठंड से ही शहरवासी बेहाल हो गये। दिन भर लोग धूप के लिए तरसते रहे ।लोगों को सर्दी का एहसास होते ही सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई। मौसम का मिजाज अचानक बदल गया शनिवार से सोमवार तक सुबह से ही रिमझिम बारिश होती रही आसमान में बादल होने के कारण पूरे दिन धूप नहीं निकली। बुधवार को रोहतास जिले का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। 3 दिनों से हुई बारिश और श्रद्धा भाव ने लोगों को कंपकंपा दिया है।

Related posts

दो वारंटी गिरफ़्तार

ETV NEWS 24

स्कूल के छात्र की पिटाई की शिकायत टिकारी थाना में की गई है

admin

मानव श्रृंखला मे शामिल नहीं होंगे नियोजित शिक्षक

admin

Leave a Comment