ETV News 24
Other

लगातार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

रोहतास/बिहार
मौसम का मिजाज बदलने से किसानों में त्राहिमाम की स्थिति पैदा हो गई है ।किसानों की जहां धान की पैदा नष्ट होने के कगार पर है वहीं गेहूं की फसल भी काफी लेट होने की संभावना बढ़ गई है। बारिश में किसानों की नींद उड़ा दी है ।गुरुवार की रात से हो रही बारिश ने धान व गेहूं दोनों फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सुरेंद्र महतो, संजीव कुमार, विनोद सिंह आदि का कहना है कि गांव का 10% धान की फसल खेत में ही गिर चुका था। उस पर बारिश ने सत्यानाश कर दिया। खेत पानी में डूबा है ।गेहूं की बुवाई किया गया है ।पराली जलाने को लेकर सारा प्रशासन किसानों पर f.i.r. करने के लिए रात-दिन एक किए हुए था। वही जब किसानों पर आफत आई तो आंसू पोछने वाला कोई नहीं है। इस बे मौसम बरसात में चौतरफा किसानों की कमर तोड़ दी है।। किसानों ने सरकार से नुकसान का आकलन पर मुआवजा देने का मांग किया।

Related posts

युवा लोगों एवं मुखिया के द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे प्रशासनिक अधिकारियो को फूल वर्षा कर सम्मानित किया गया

admin

लॉक डाउन से कृषि कार्य नहीं होगा प्रभावित

admin

जिला महामंत्री पूजा कसौधन ने किया अपने जिले का प्रतिनिधित्य

admin

Leave a Comment