ETV News 24
Other

अवैध पोड़ा कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज

अवैध पोड़ा कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज

अवैध रूप से पोड़ा कोयला का भंडारण एवं बेचने को लेकर अंचलाधिकारी डेहरी ने 29 जून को स्थल निरीक्षण करने के दौरान मौजा गंगोली में कोयला का भंडारण कर बगैर किसी अनुज्ञप्ति के कोयला को जलाकर सॉफ्ट कोयला बनाकर पुनः उसे अवैध रूप से बेचने का कारोबार संचालित पाया गया। जिसमें यह प्रतीत होता है कि बिना सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के कोयला जलाने से पर्यावरण दूषित करने का अपराध किया है। अंचलाधिकारी गुलाम शाहिद के स्थल जांच कर चिन्हित किए गए अवैध कोयला कारोबारी के विरुद्ध खनन विभाग को रिपोर्ट सौंपा है रिपोर्ट के आधार पर खनन पदाधिकारी के द्वारा इन सभी व्यक्तियों पर अवैध कारोबार करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। जिनमें 1.वशिष्ट सिंह 2.महेंद्र सिंह 3.सुरेंद्र सिंह 4.जयप्रकाश सिंह 5.बिंदेश्वरी सिंह 6.विष्णुदेव सिंह 7.रामप्रसाद सिंह सभी गरवट बिगहा डेहरी तथा केदार सिंह श्रीरामपुर सासाराम 2. विश्वनाथ सिंह गंगोली डालमियानगर 3. राजा राम सिंह गरवट बिगहा तपन चौधरी व बंगाली दादा न्यू डिलीयॉ डेहरी के हाथों यह अवैध कोयला का कारोबार करने को लेकर डेहरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही इस संबंध में सहायक निदेशक खनन पदाधिकारी मनोज अंबष्ट ने बताया कि डेहरी अंचलाधिकारी गुलाम शाहिद के द्वारा चिन्हित कराए गए अवैध कोयला कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं दूसरी ओर अंचलाधिकारी गुलाम शाहिद ने भी अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा कि राजस्व कर्मचारी द्वारा 4-40 एकड़ बिहार सरकार की जमीन पर कोयला का भंडारण कर अवैध बिक्री संचालित होता है उक्त बिहार सरकार की भूमि पर विनोद सिंह, सुरेंद्र सिंह, जवाहर सिंह सभी लोगों के द्वारा कोयला का पोड़ा लगाया जाता है। तथा इनके द्वारा बिहार खनिज भंडारण निषेध नियम 3 का उल्लंघन तथा आठ के तहत दंडनीय अपराध है। वही इस संबंध में अंचलाधिकारी गुलाम शाहिद ने बताया कि सभी के विरुद्ध अवैध पोड़ा लगाने एवं भंडारण करने को लेकर डेहरी थाना में प्रामिकी दर्ज कराई है।

Related posts

“अग्निशमन सेवा मसौढ़ी की ओर से संत मेरी स्कूल में आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन#Etv News 24”

admin

ED books Jet Airways’ Naresh Goyal, his wife in alleged money laundering case

admin

बंद के दौरान गैर कानूनी कृत्य करने एवं आम जनता को प्रभावित करने पर होगी कार्रवाई : एसपी

admin

Leave a Comment