कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवा में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत छात्र-छात्राओं को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु फोकल टीचर मुकुल कुमार एवं कुमकुम राय कविता के द्वारा मॉक ड्रिल कराकर जानकारियां दी गई इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ वीरेंद्र प्रसाद “भास्कर” ने प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप बाढ़ आग जैसे दुर्घटनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप आने पर घबराना नहीं चाहिए जैसे ही भूकंप का झटका महसूस हो अपने कमरे में किसी कुर्सी या सर को ढकने वाले वस्तु से अपने सर को ढकते हुए किसी कोने में छिपना चाहिए तथा ऐसी स्थितियों में किसी खुली जगह पर शरण लेना चाहिए उन्होंने दुर्घटनाओं पर फर्स्ट ऐड के बारे मे यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।रेलवे लाइन एवं सड़क पार करने के पहले दोनों तरफ देखना चाहिए हमेशा अपनी बाईं ओर चलने अफवाहों से बचने भगदड़ आदि से बचने के लिए विस्तृत रूप से बताया डॉक्टर “भास्कर” ने बताया कि यह कार्यक्रम इस मायने में महत्वपूर्ण है कि प्राकृतिक आपदा एवं मानव जनित आपदाओं के बचाव हेतु हमें इसे आदत के रूप में विकसित करना चाहिए इस मौके पर शिक्षक उदय पासवान लक्ष्मण प्रसाद राम आशीष सिंह शिक्षिकाएं सुषमा कुमारी सविता कुमारी शारदा कुमारी अनिता कुमारी ने भी बच्चों को मॉक ड्रिल में कराने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाई।