संवाददाता– मो शमशाद आलम
करगहर/रोहतास/बिहार:-स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सासाराम चौसा स्टेट हाइवे पर स्थित बड़की खड़ारी बाजार में सुपर मार्केट व अन्नपूर्णा भंडार का शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन युवा समाजसेवी उदय प्रताप सिंह के द्वारा रिबन काटकर किया गया, इस दौरान समाजसेवी ने कहा कि ये सुपर मार्केट हमारे करगहर विधानसभा का गिने-चुने बेहतर आधुनिक बाजारों में से एक है.जहां पर एक ही छत के नीचे हरेक तरह के घरेलु जरूरत कि समान उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं उचित मूल्य में उपलब्ध आवश्यक होगा,एवं आवश्यक घरेलू वस्तुओं के लिए अनियंत्र नही जाना पडेगा।इस मौके पर सुपर मार्केट के संचालक अमित कुमार सिंह, अन्नपूर्णा भंडार के संचालक अभिनव कुमार, प्रखंड प्रमुख तेज प्रताप सिंह, रघुवर सिंह, अयोध्या सिंह, पूर्व मुखिया निधी सिंह, राजेश मुखिया, बबन सिंह, राम अवधेश सिंह, विरेन्द्र सिंह, जिला पार्षद उषा पटेल, गिरिश नारायण सिंह, सोनु राय, कमख्या सिंह, कपिलमुन्नी सिंह, अक्षयवर सिंह मुखिया, राम दुलार सिंह उर्फ गांधी जी, संजय तिवारी, राम एकबाल सिंह, लालू पांडेय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।