ETV News 24
Other

पंचायत मे लगाया गया किसान चौपाल

करगहर/रोहतास/बिहार:-प्रखंड के अररूआ पंचायत के कुम्हला गांव के शिवमंदिर के पोखरा पर बुधवार को किसान चौपाल लगाया गया! जिसके आयोजक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा)रोहतास के सौजन्य से किया गया! किसान कृषि समन्वयक गौतम कुमार सिंह ने किसानो के बीच खेत मे फसल काटने के बाद पराली नही जलाने के बिषय मे जानकारी दी! उन्होंने बताया कि पराली जलाने से खेतो के उर्वरक शक्ति विहीन हो जाती है! जिससे पैदावार कम हो जाती है! कृषि समन्वयक ने और फसल के बारे मे कृषि संबंधी विशेष जानकारी दी! सभी किसान के बीच फसल उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए!किसान सलाहकार अनिरूद प्रसाद रंजन, अंगद कुमार ने पराली नही जलाने के संबंध मे जानकारी दिए! मौके पर बिनोद कुमार सिंह, हरेस्वर सिंह बिजय चौबे, राम सुरेश राय, बासुदेव राय, प्रताप सिंह, संतोष राय, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, अखिलेश सिंह, अयोध्या सिंह, कृष्णा गुप्ता सहित कई अन्य किसान मौजूद थे!

Related posts

बेमौसम बारिश से किसानो की फसल क्षति को आपदा घोषित कर सरकार से मुआवजे की मांग

admin

लगातार गैस की किल्लत से जूझ रही है जनता

admin

बारा को हराकर बालक की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

admin

Leave a Comment