ETV News 24
Other

राम रूप प्रसाद कॉलेज भेरगावां के एनसीसी कैडेट ने लगातार कई दिनों से कर रहे लोगो को जागरूक एवम् मास्क वितरण

मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय के धनरूआ 3/11 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल ठाकुर के आदेशानुसार राम रूप प्रसाद कॉलेज भेरगावां के एनसीसी कैडेट लगातार कई दिनों से स्वयं मास्क बनाकर गांव गांव जाकर लोगो के बीच बांट रहे है, गुरुवार को सभी एनसीसी कैडेट लेफ्टिनेंट सचिन कुमार के नेतृत्व में भेरगावां गांव में लोगो के बीच जाकर मास्क बांटे एवम् ग्रामवासी को इस वैश्विक महामारी रोग से बचने के लिए उन्हें हर प्रकार के उपाय बताए,हमेशा मास्क लगाकर रहने को कहा गया, सोशल डिस्टेंस को अवश्य पालन करे एवम् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आदेश लॉक डाउन को पालन करने को कहे अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना है। इत्यादि बातें को बताया गया|लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान एवम् मास्क वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित एक्स सीनियर अंडर ऑफिसर राहुल भारद्वाज,प्रीतम कुमार,सीनियर अंडर ऑफिसर कन्हैया कुमार,अंडर ऑफिसर रितेश कुमार, विद्यार्थी,दीपक,विकाश, अभिलाषा कुमारी,सोनी कुमारी और काॅलेज में प्रोफेसर गण एवं एनसीसी कैडेट निः शुल्क एवम् निः स्वार्थ भाव से लगातार कार्य कर रहे है|

Related posts

कोरोना के भय से लोगों का पलायन लाकडाउन के बाद भी जारी

admin

ख़ालसापुर में वाहन दुर्घटना में मृतक परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी देने की मांग

admin

आपत्ति दायर करने के बाबजूद मतदाता सूची में नाम नहीं सुधरा

ETV NEWS 24

Leave a Comment