मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड व अंचल में व्याप्त अनियमिता की खबर प्रमुखता से छपने और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को दोपहर जाॅच करने धनरुआ एस एफसी गोदाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जहां राशन उठाव का भौतिक सत्यापन किया वहीं राशन वितरण की पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इन्होंने इस बीच राशन गोदाम से डीलरो को आपूर्ति किए जा रहे राशन की मापी की ओर वहां मौजूद गोदाम प्रबंधक को इसे लेकर कई दिशा निर्देश दिए। इस बाबत पर मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।राशन गोदाम में प्रखंड के सभी डीलरो को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार ही राशन वितरण किया जाना है।अगर उन्हें गोदाम से कम राशन आपूर्ति की जाती है तो वे इसकी लिखित शिकायत कर अवगत कराएं। तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा की पंचायत में राशन उपभोक्ता को कोई डीलर निर्धारित मात्रा से कम राशन देता है तो वे उसकी शिकायत करें। जांच में दोषी पाए जाने वाले डीलरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।