ETV News 24
Other

जर्जर स्कूल भवन गिराने पर सहमती


मखदुमपुर/गया/बिहार:- टेहटा मठ विदयालय भगवान पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। भवन का छत और छज्जा टूट कर गिरते रहता है। इसके लिए स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया था। इसके आलोक में बीडीओ अनिल मिस्त्री और पश्चिमी चयन पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने विदयालयपरिसर में ग्रामीणों के साथ बैठक किया। बैठक में सर्वसम्मति से पुराने भवन को गिराने पर सहमति बनी। वैकल्पिक व्यवस्था होने तक दो कमरों में है विदयालय चालाने का निर्देश दिया गया । विदयालय के दो पुराने भवन और बरामदा पूरी तरह जर्जर हैं। बीडीओ ने नए भवन बनाने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि, इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला अधिकारी से आग्रह किया जाएगा। विदयालय में 111 बच्चे नामांकित हैं। चार कमरो में दो कमरा जर्जर हो चुका है ।

Related posts

प्राथमिक विद्यालय गंगाढी में साँप निकलने से भय का माहौल

admin

आम पर पड़ा लाही का प्रकोप, फसलें होगी खराब

admin

बिहार के दो जिलों में मिले 3 और पॉजिटिव केस, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 481

admin

Leave a Comment