ETV News 24
Other

DGP गुप्तेश्वर पांडेय का बड़ा बयान, बिहार में कहीं ग्रीन जोन नहीं, शाम 7 से सुबह 7 बजे तक होगा कर्फ्यू

पटना/बिहार

जहां पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस (COVID-19) की मार झेल रहा है, बिहार भी इस महामारी से अछूता नहीं है. राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेशवर पांडेय का बयान सामने आया है. रविवार को उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं भी ग्रीन जोन नहीं है. पूरे राज्य में या तो रेड या फिर ऑरेंज जोन हैं. जबकि केंद्र सरकार ने बिहार के पांच जिलों को रेड जोन, 20 जिले को ऑरेंज जोन और 13 जिलों को ग्रीन जोन की सूची में रखा है.

*कर्फ्यू जैसी सख्ती बरती जाएगी*

डीजीपी पांडेय ने आगे कहा कि राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू है और जो भी इसे तोड़ने की कोशिश करेगा पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. पुलिस शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जैसी सख्ती बरतेगी. यहां तक कि जिन्हें पास मिले हैं उन वाहनों के परिचालन पर भी रोक होगी.

Related posts

एसएसबी ने चलाया स्वछता पखवारा अभियान

ETV NEWS 24

“धनरुआ में अस्पताल परिषर में गंदगी की अम्बार@# Etv News 24”

admin

ई० जमानत आवेदन पर बिडिओ कॉलिंग द्वारा माले नेता महावीर पोद्दार को मिला जमानत

admin

Leave a Comment