ETV News 24
Other

मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा आज सीमावर्ती चेकपोस्टों का निरीक्षण किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट, विवेक यादव

जमालपुर : कोटा जयपुर से तथा दूसरे राज्यों से छात्रों तथा श्रमिकों के मुंगेर आने की सूचना को लेकर एहतियातन पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा सीमावर्ती चेक पोस्टों का निरीक्षण किया गया । मुंगेर लखीसराय जिला की सीमा पर हेमजापुर ओपी अंतर्गत बाहा चौकी पर बने चेकपोस्ट का उन्होंने निरीक्षण किया । हर गाड़ी की चेकिंग का पूर्व में ही निर्देश दिया गया था तथा मुंगेर जिला में प्रवेश करने वाली सभी प्रकार की गाड़ियों की प्रविष्टियों का संधारण किया जा रहा है । हेमजापुर में अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक ने जवानों के आवास की स्थिति का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । जवानों को सोशल डिस्टेंस सैनिटाइजेशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों और प्रवासियों से अच्छा व्यवहार करने तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिए लोगों को संबोधित करने तथा उन्हें प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार क्वारन्टीन कराने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने शहरी इलाकों के अलावा जमालपुर क्षेत्र का जायजा लिया सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जमालपुर सदर बाजार क्षेत्र के एरिया का भी उन्होंने जायजा लिया तथा जवानों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक के साथ सदर एएसपी हरिशंकर कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह, नोडल पुलिस पदाधिकारी सर्वजीत कुमार, कासिम बाजार थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, जमालपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पूरव सराय ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, क्यूआरटी मेंबर विजेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे ।

Related posts

छापामारी में पीडीएस का गेहूं और चावल बरामद

admin

मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने की गुहार मुख्यमंत्री से की गई

admin

हर क्षेत्र में लीडरशिप विकसित करने का आवाहन किया चित्रगुप्त समाज ने

admin

Leave a Comment