ETV News 24
Other

नौबतपुर सब्जी बाजार सील, किसी भी दुकानदार के पास लगा भीड़ तो जायेगे जेल

तीन अलग अलग जगहों पर लगेगा सब्जी एवं फलो के दुकान

नौबतपुर: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नौबतपुर नगर पंचायत,नौबतपुर प्रशासन एवं सामाजिक संस्था प्रयास एक पहल के द्वारा रविवार को पूरे बाजार में लगे भीड़ को देखते हुए सब्जी बाजार को सील कर दिया गया है सब्जी बाजार में लग रहे भीड़ की वजह से संक्रमण बढ़ने का डर था जिसे देखते हुए आज प्रयास एक पहल के द्वारा नौबतपुर नगर पंचायत के समक्ष प्रस्ताव रखा गया कि सब्जी बाजार को तीन अलग अलग हिस्सों में बाँट दिया जाए जिससे बाजार में जुट रहे भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी।
नगर पंचायत नौबतपुर एवं नौबतपुर प्रशासन के साथ मिलकर प्रयास एक पहल के द्वारा सब्जी दुकानदारों को जागरूक कर नौबतपुर नहर, गोरैया स्थान sh78 एवं अस्पताल रोड टेम्पु स्टैंड के पास दुकान लगाने का निर्णय लिया गया है। साथ मे थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के द्वारा किराना एवं अन्य जरूरी सामान वाले दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी गयी है कि वे सोसल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान दे, मास्क अनिवार्य रुप से लगाये एवं सभी सरकारी निर्देशो का पालन करें अन्यथा उनपर कानूनी करवाई की जाएगी।

Related posts

“करगहर में नाच देखकर आ रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली@#Etv News 24”

admin

दवा बिक्रेता संघ के आव्हान पे 22 जनवरी से 24 तक सभी दुकाने बंद रहेगी।

admin

संपत्ति के लेकर बडे भाई ने छोटे भाई को घोंपा छुरा,जख्मी

admin

Leave a Comment