ETV News 24
Other

खैराबाद के एक किमी परिधि में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – खैैराबाद मोहल्ले को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित करके सीसीटीवी से गतिविधियों की निगरानी कराएगा। इसके लिए एरिया में 50 सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही जोन की ड्रोन कैमरे से भी निगरानी चल रही है। खैैराबाद मोहल्ले को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर सतर्कता बढ़ा दी है। खैराबाद मोहल्ले के एक किमी परिधि को सील करके पुलिस की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही इस परिधि में आने वाले क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रशासन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने 50 सीसीटीवी कैमरा लगवाना शुरू कर दिया है। डाकखाना, बाधमंडी, शाहगंज, दरियापुर तिराह, पंचरास्ता, गंदानाला, चौक, नेशनल सिनेमा रोड समेत अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम किशोर तिवारी के मुताबिक करीब 30 कैमरे अभी तक लग चुके हैं। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी मोहल्ले के गलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन व पुलिस संक्रमण रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहा है। इसके साथ ही मोहल्ले में स्वास्थ्य टीम परिवारों का ब्यौरा लेने व जांच में जुटी है।

Related posts

शहीद संजय मसौढी ही नहीं, देश के भी थे सपूत-एसडीओ

admin

धनरूआ में बोलेरो ने बाइक सवार को मारा धक्का बुरी तरह जख्मी

admin

रहुई,सरेमरा,अस्थावां, बिहार शरीफ प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव संपन्न

admin

Leave a Comment