ETV News 24
Other

अब भी नही चेते तो शहर में कहर बरपाएगा कोरोना

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम

रोहतास जिला में ग्रीन जोन से रेड जोन बनने के बाद आमलोगो में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिसका नजारा कुशवाहा सब्जी बाजार में देखने को मिल रहा है। शहर के करपुरवा मोड स्थित सब्जी बाजार शहर का मुख्य बाजार है। जहां भीड़ लगने के कारण जिला प्रशासन ने इस बाजार को बंद कर दिया गया था। लेकिन शहर में सब्जी के अभाव को देख शनिवार से शुरू किया गया। सब्जी मंड़ी में सब्जी पहुंचते ही खरीदारों की भीड़ लग गई। व्यापारी सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बना सब्जी लेने की अपील करते रहे। लेकिन चारों तरफ से खुले रास्ते वाले सब्जी बाजार में कोई रुकने को तैयार नहीं था। एक साथ एक हजार से अधिक लोग मंडी में प्रवेश कर सब्जी की खरीदारी कर रहे थे। जिसे देख कोरोना संक्रमण महामारी में देखने वालो की रुह कांप रही थी। भीड़ को रोकना पुलिस व मजिस्ट्रेट के बस की बात नहीं थी। किसी के समझाने का कोई असर नहीं पड़ रहा था। लोग एक-दूसरे के संपर्क में आने से परहेज नहीं कर रहे थे। वह भी ऐसे स्थिति में जब सासाराम में 9 कोरोना पॉजिटिव केस आ गया है
लापरवाही के कारण ग्रीन जोन से रेड जोन बना शहर
आमलोगों की लापरवाही से ही ग्रीन जोन से रेड जोन बन गया सासाराम। जहां पहले लोगों के आने-जाने में कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन चंद लोगों की लापरवाही से शहर के पांच मुहल्लें हॉटस्पॉट बन गया है। जहां लोगों को घरों से निकलना बंद किया गया है। जरुरत का समान प्रशासन द्वारा पहुंचायी जा रही है। हॉटस्पॉट एरिया में न कोई बाहर जा सकता है, न अंदर आ सकते हैं। बीमार पड़ने पर अस्पताल या दवा दुकान पहुंचने के लिए प्रक्रिया से गुजरना होगा। शहर के बारादरी मुहल्ला के अलावे मुरादाबाद गांव को सील किया गया है। यह एक व्यक्ति के लापरवाही की देन है। जिसकी सजा हजारों लोग भुगत रहे हैं।
सुधार नहीं किए तो भुगतना होगा परिणाम
यदि कुशवाहा सब्जी बाजार की तरह आमलोग भीड़ लगाते रहे, तो इसका असर दूर तक जा सकता है। जिसका प्रभाव सभी लोगों पर पडेगा। अब भी समय है। लोगों को सावधान रहना चाहिए। यदि प्रशासन द्वारा जरुरत के सामानों को लाने के लिए बाजार खुलवाया गया है, छूट दी गई है। इसका दुरुपयोग नही होना चाहिए। लापरवाही परिवार व शहर को परेशानी में डाल सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर होना चाहिए। सब्जी खरीदते समय मॉस्क जरुर लगाएं। बाजार में लोगों से दूरी बनाकर रखे। घर वापस लौटने के बाद हाथ को साबुन से धोएं। इसके बाद घर के किसी समान को हाथ लगाए। यह हर दिन चेतावनी दी जा रही है। इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। जिससे शहर की परेशानी बढ़ सकती है

कहते हैं अधिकारी—–

डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि शहर में सब्जी की कमी को देख पूर्व में बंद किया गया कुशवाहा सब्जी बाजार को चालू किया गया है। इसका मतलब यह नहीं कि लॉकडाउन में छूट दी गई है। यदि लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर खरीदारी नहीं करते हैं तो दोबारा सब्जी बाजार को बंद किया जा सकता है। पुलिस की भीड़ पर नजर है।

Related posts

क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग दियें

admin

दुग्ध उत्पादको की बैठक आहूत की गई लिये गये कई निर्णय।

admin

क्राईम पर कन्ट्रोल के लिए पुलिस -पब्लिक का साथ होना जरूरी— सतेन्द्र सत्यार्थी

admin

Leave a Comment