ETV News 24
Other

महिला सिपाही पूजा कुमारी अपने 11 महीना के बच्चे को गोद में लेकर लॉकडाउन में लगातार ड्यूटी कर रही है शाबाशी दिए डीजीपी

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम के नगर थाना में पदस्थापित महिला सिपाही पूजा कुमारी की सराहनीय ड्यूटी समाचार के माध्यम से देखने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी बहुत प्रभावित हुए और कल सुबह महिला सिपाही को फोन कर उनसे बातचीत की तथा उसका कुशलक्षेम पूछा वे अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करने पर पूजा कुमारी के कार्यों की सराहना की. एक महिला सिपाही द्वारा डीजीपी से बातचीत करना सासाराम के पुलिस महकमा में चर्चा का विषय बना हुआ है. वही महिला सिपाही पूजा कुमारी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है कि एक अदना सा महिला सिपाही को बिहार के डीजीपी भी फोन कर शाबासी दे सकते हैं
बच्चे को लेकर बारह घंटे ड्यूटी कर रही सिपाही
सासाराम के मुख्य चौराहा महिला सिपाही पूजा कुमारी ड्यूटी कर रही है. पूजा किसी रिय़ल कोरोना वारियर्स की तरह सामने आयी है. पूजा जहां एक तरफ लॉकडाउन को मुक्कमल बनाने के लिए सड़क पर उतरी हैं. पूजा का बच्चा महज 11 माह का है ऐसे में वे उसे घर पर छोड़ नहीं सकती. लॉकडाउन है तो देश के लिए ड्यूटी करना भी जरूरी है. लिहाजा पूजा अपने बच्चे को लेकर ही पूरी ड्यूटी निभा रही हैं. पूजा अपने बच्चे को लेकर सड़क पर चिलचिलाती धूप के बीच 12-12 घंटे ड्यूटी कर रही हैं.

Related posts

बिक्रमगंज के 12 परीक्षा केंद्रों पर जारी हैं इंटर की परीक्षा

admin

वाहन दुर्घटना पीड़ित परिवार से भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने की मुलाकात

admin

पटक पटक कर पिता ने की पुत्र की हत्या

admin

Leave a Comment