ETV News 24
Other

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी कोविड-19 लॉक डाउन में गरीबों-असहायों को कच्चा तथा पका खाना मसौढी में लगातार 25 दिनों से दरबाजे तक पहुचाँ रही है-मसौढी किचेन कोविड-19

कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी(CESSC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार के नेतृत्व में मसौढी में “मसौढी किचेन कोविड19” के नाम से इस पहल पर लाचार-जरूरतमन्दों,रैनबसेरा, ठेले चलाने वाले गोलगप्पे बेचने वाले इत्यादि लोगों के घर तक रोज 1505 घरों में खाना पहुचाँ रही है।
कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस कुमार सोनी ने कहा कि हमलोगों के पास हेल्पलाइन नम्बर पर रोज 250 खाने की मांग बढ़ रही है फिर भी हमलोग सभी जरूरतमन्दों के दरबाजे तक पका एवं कच्चा राशन पहुँचा रहें हैं।
लोगों के द्वारा कमिटी में आर्थिक मदद तथा खाने की कच्चे सामग्री भी लोग दे रहे हैं।
मसौढी किचेन कोविड-19 में कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल शर्मा, राष्ट्रीय सचिव प्रिंस कुमार सोनी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विकास कुमार,प्रदेश महिला अध्यक्ष आशा किरण सिंह,चितरंजन कुमार, बंटी कुमार,रीना देवी,अरफराज साहिल,दीनबंधु कुमार के साथ-साथ उमेश हलुआई एवं राहुल कुमार अपने टीम के साथ लगातार मुफ्त सेवा दें रहे हैं।

Related posts

रेलवे ने रची इतिहास,देश के सामने सेवाभाव की बेहतरीन मिसाल पेश की

admin

युवकों को वाहन ने रौंदा ,एक की मौत

admin

कोरोनावायरस को लेकर सरकार बेहद गंभीर है

admin

Leave a Comment