हिंगलर में मिला युवती का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
साठी थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा के हिंगलहर निवासी मंजूर मियां के नव विवाहित पुत्री समीना खातून (19 वर्ष)का शव गन्ने के खेत में संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ। परिजनों का कहना है कि मेरी पुत्री चार दिन से लापता थी खोजबीन जारी था वह नहीं मिल पा रही थी।इसी क्रम में घटना के ठीक एक दिन पहले मृतक युवती का शव ग्रामीण को दिखाई दिया।उसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली। परिजन तथा ग्रामीण मिलकर आनन-फानन में इसकी सूचना साठी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष राजू मिश्रा के आदेश पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।युवती का शव देखकर ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है ।इधर साठी थानाध्यक्ष राजू मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।हत्या का कारण पता किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अपनी जांच में लगी हुई है। परिजनों के आवेदन के मुताबिक केस दर्ज कर लिए गया है।