ETV News 24
Other

अगलगी में मुआवजे के लिए डीएम को लिखा पत्र

चेनारी/सासाराम

रोहतास जिले के कई प्रखंडों में लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं से किसानों को लाखों रूपए का नुकसान हो रहा है। अगलगी की घटना पर जांच के बाद सरकार द्वार मुआवजा देने का प्रावधान है। इसी को ले करगहर विधायक वशिष्ठ सिंह ने डीएम को पत्र लिखकर पीड़ित किसानों को जांच के आधार पर फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने डीएम को लिखे पत्र में कहा कि लॉकडाउन में सभी लोग घरों में कैद हैं। गर्मी के मौसम में विद्युत तारों के टकराने से करगहर विधानसभा के कई गांवों में गेहूं की फसलों में किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। प्रखंड के जलालपुर, सीढ़ी, गिरधरपुर, मसीहाबाद, डढ़ांव, सीवन, नरवर सहित कई गांवों में किसानों की फसलें जली हैं। वहीं विधानसभा में लंबित पड़े किसान सम्मान निधि योजना के आवेदनों की जांच कर स्वीकृति दी जाए। ताकि गरीब किसानों को इस आपदा में योजना का लाभ मिल सकें।विधायक ने फसलों के नुकसान को प्राथमिकता देते हुए मुआवजा की प्रक्रिया शुरू करने की मांग डीएम से की है।

Related posts

पाँच दिवसीय यौग सिविर का हुआ आयोजन

admin

सीतामढ़ी में 7th क्लास की बच्ची बनी डीएम, थानेदार को दी सस्पेंड करने की चेतावनी

admin

तीस लीटर महुआ शराब जब्त, तीन पर प्राथमिकी

ETV NEWS 24

Leave a Comment