मसौढ़ी में बंद धर का ताला तोड़कर 45 हजार नगद चार लाख चोरी हुआ।
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के देवी स्थान पुरानी बजार निवासी दिपक पासवान के बंद धर का ताला तोड़कर विते रात्रि बदमाशों ने धर से 45 हजार रुपए तीन लाख की जेवरात समेत कीमती कपड़े व बर्तन गायब कर दिया।ताला टूटा देखा सुबह पड़ोसियों ने इसकी सूचना मोबाइल से दीपक पासवान कोदी।उसके बाद मोके पर उसके रिश्तेदार पहुंचे।इधर दीपक ने मोबाइल से पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।दीपक पासवान का छोटा भाई विक्रांत कुमार दिनकर किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं।बिछे रविवार को पूरा परिवार धर में ताला लगाकर विक्रांत का उपचार कराने लखनऊ गया हुआ था। इस दौरान बीते सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया।चोर ताला तोड़कर धर में धुस गया। इस दौरान धर में रखे 45 हजार रुपए करीब तीन लाख की जेवरात समेत कीमती कपड़े और बर्तन उठा ले गए।इधर मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने दीपक के मकान के मुख्य गेट का टूटा देखा उसे उसके मोबाइल पर सूचना दिया। दीपक ने तत्काल इसकी सूचना मसौढ़ी में रहने वाले अपने रिश्तेदारों व पुलिस को दी। बाद में उसके रिश्तेदार व पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामले की।इधर मंगलवार की देर शाम दीपक भी अपने धर पहुंचे और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई।