ETV News 24
Other

पुलिस के भेष में अपराधियों ने महिला से 49 हजार की लूट

नरकटियागंज शिकारपुर थाना के स्टेट बैंक कुछ ही दूरी पर है मगर अपराधी खुलेआम पुलिस को दे रहे हैं चुनौती बता दें कि लक्ष्मण राम और उनकी पत्नी कुसमी देवी चक्कर सन थाना मानपुर के रहने वाले हैं जो नरकटियागंज स्टेट बैंक से गरीबी 11:00 से 12:00 के बीच में ₹49000 निकालकर एलआईसी मैं अपना किस्त जमा कराने जा रहे थे उसी क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी पुलिस के भेष में उन दोनों को रेलवे ओवरब्रिज सेंट्रल बैंक के एटीएम के पास रोककर झोला दिखाने को कहा और झूला नहीं देने पर धमकी दे डाली जेल में बंद कर देंगे डर से कुसमी देवी ने झूला दिखाएं झूला दिखाते हैं उसमें 49000 रखी रुपया लेकर दोनों मोटरसाइकिल सवार पुलिस के भेष में थे लेकर फरार हो गए लक्ष्मण राम सेंट्रल बैंक गम्हरिया में गार्ड का काम करता है सवाल यह उठता है कि पुलिस के गस्ती कर रही है मगर अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं क्या ऐसे में आपराधिक मामला सुधार हो पाएगा अब देखना है कि पुलिस क्या कार्यवाही कर रही है पुलिस के भेष में घूम रहे अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रही है।

Related posts

मनोनीत कर वरिष्ठ समाजसेवी आलोक अग्रवाल बनाएँ गये नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्फिडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष

admin

भक्त की सेवकाई से वश में होते भगवान:— आचार्य

admin

परिवहन विभाग ने फिटनेस व टैक्स में दी भारी छूट

ETV NEWS 24

Leave a Comment