नरकटियागंज शिकारपुर थाना के स्टेट बैंक कुछ ही दूरी पर है मगर अपराधी खुलेआम पुलिस को दे रहे हैं चुनौती बता दें कि लक्ष्मण राम और उनकी पत्नी कुसमी देवी चक्कर सन थाना मानपुर के रहने वाले हैं जो नरकटियागंज स्टेट बैंक से गरीबी 11:00 से 12:00 के बीच में ₹49000 निकालकर एलआईसी मैं अपना किस्त जमा कराने जा रहे थे उसी क्रम में दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी पुलिस के भेष में उन दोनों को रेलवे ओवरब्रिज सेंट्रल बैंक के एटीएम के पास रोककर झोला दिखाने को कहा और झूला नहीं देने पर धमकी दे डाली जेल में बंद कर देंगे डर से कुसमी देवी ने झूला दिखाएं झूला दिखाते हैं उसमें 49000 रखी रुपया लेकर दोनों मोटरसाइकिल सवार पुलिस के भेष में थे लेकर फरार हो गए लक्ष्मण राम सेंट्रल बैंक गम्हरिया में गार्ड का काम करता है सवाल यह उठता है कि पुलिस के गस्ती कर रही है मगर अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं क्या ऐसे में आपराधिक मामला सुधार हो पाएगा अब देखना है कि पुलिस क्या कार्यवाही कर रही है पुलिस के भेष में घूम रहे अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रही है।
previous post