ETV News 24
Other

कोरोना को हराना है, रेल को चलाना है :- एल सी त्रिवेदी ,महाप्रबंधक, पूमरे।

मदन कुमार

डेहरी ओन सोन रोहतास

कोरोनावायरस के संक्रमण के खिलाफ पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक एल सी त्रिवेदी ने हुंकार भरते हुए कहा है कि कोरोना को हराना है, रेल को चलाना।
उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों की हौसला अफजाई करते हुए लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
के सलाह का शत प्रतिशत पालन करते हुए हम कोरोना को हराने कामयाब होंगे। जिससे संसार में भारत का रूतबा सदैव कायम रहेगा। आरोग्य सेतु एप की प्रति लोगों को जागरूक करते हुए लिखा है कि इस मंत्र में ही छिपा है कोरोनावायरस को हराने की भेद। महाप्रबंधक एल सी त्रिवेदी के द्वारा रचित कविताएँ –

कोरोना को हराना है
रेल को चलाना है
रेलों से पहुँचेगी आवश्यक सामग्री सब दूर
जनता को मिलेगी कोरोना से लड़ने की ताक़त भरपूर ।
लक्ष्मण रेखा को नहीं फाँदेंगे
खुद को और दूसरों को इस रोग से बचाएँगे ।
मोदी की सलाह का करेंगे पूरा पालन
जिससे भारत का संसार में रहेगा रुतबा क़ायम ।
आरोग्य सेतु ऐप को करेंगे डाउनलोड
जिसमें समाहित हैं कोरोना को हारने का भेद ।
आयुष मंत्रालय ने दिया है कोरोना को हराने का नुस्क़ा
इसका इस्तेमाल करने से होगा सबको भरपूर फ़ायदा।
ग्रह मंत्रालय भी कर रहा है जारी दिशा निर्देश
बारीकी से जाँच हो रही जो गए थे हाल में विदेश ।
मोदी के नेतृत्व में भारतवासियों को है पूरा विश्वास
की देश से होगा कोरोना वाइरस का पूर्ण विनाश।

स्त्रोत :- संकेत एवं दूरसंचार विभाग, डीडीयू रेल मंडल, पूमरे

Related posts

सरकार के उदासीन रवैया पर किसान मजदूर नाराज

admin

प्रशासन ने तीन संदिग्ध को जांच के लिए भेजा

admin

ईंट भट्ठा संचालक के अपहरण में पांच अभियुक्त दोषी करार

admin

Leave a Comment