ETV News 24
Other

छह वर्षीय बच्ची को जान बचाने के लिए प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ने थेलेसिमिया मरीज को दिया ब्लड

*:–यदि आप एक रक्तदाता है,तो आप किसी के जीवन के लिए नायक है-पुनीत कुमार गौतम*

*:–एक मां की उम्र उसके बच्चे को नही बचा सकती, लेकिन एक रक्तदान किसी का भी जीवन जरूर बचा सकता है-नीतू*

पाकुड़

रिपोर्ट:-नन्द किशोर मंडल

डॉक्टर साहब मेरी छह वर्षीय बेटी रेहाना थेलेसिमिया की शिकार है।लॉक डाउन के कारण मैं अपनी बच्ची को कोलकाता ब्लड चढ़ाने नही जा पा रहा हूँ,प्लीज डॉक्टर साहब मेरी बेटी को बचा लें। रेहाना के पिता सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल में गुहार लगा रहे थे। इधर जैसे इसकी सूचना पुलिस कप्तान राजीव रंजन सिंह एवं स्वयं सेवी संस्था मीरा फाउंडेशन को मिली इसपर डोनर की तलाश जारी किया गया।एसपी ने आग्रह कर पुलिस पदाधिकारियों को ओ- पॉजिटिव ब्लड डोनेट करने की अपील की।इसके बाद प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर पुनीत कुमार गौतम ने बच्ची को ब्लड डोनेट के लिए तैयार हो गए।वहीं पुनीत कुमार गौतम ने कहा यदि आप एक रक्तदाता है,तो आप किसी के जीवन के लिए नायक है।रक्तदान आपके लिए कुछ मिनट का मतलब है,लेकिन किसी और के लिए यह जीवनकाल है।पुलिस पदाधिकारी का कर्तब्य है कि किसी की जिंदगी देना है।इस लिए मैं ने रक्तदान किया है।वहीं शहर के समाजसेवी प्रकाश सिंह के पास एक व्यक्ति को ब्लड देने के लिए फोन आया इस पर महिला थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर नीतू कुमारी ने रक्तदान के लिए तैयार हो गई।नीतू कहती हैं रक्तदान महादान है रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है।हमारे द्वारा किया गया एक यूनिट रक्त निश्चित रूप से किसी भी एक व्यक्ति की जान बचाएगा और वो व्यक्ति कौन होगा कोई भी नही जानता है।इधर पाकुड़ जिले के दो-दो पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक साथ रक्तदान की खबर पर पूरे शहर में खुशी की चर्चा है। इधर जिले के पुलिस कप्तान राजीव रंजन सिंह ने भी दोनों पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पुनीत कुमार गौतम और नीतू कुमारी ने मानवता का फर्ज निभाया है।एसपी ने कहा जीवन रूपी इस शरीर को चलाने के लिए जिस रक्त की आवश्यकता होती है उसे केवल इंसान ही बना सकता है उसका कोई विकल्प नही है।इस लिए हर तीन माह में रक्तदान जरूर करना चाहिए।उल्लेखनीय है कि हिरणपुर झामुमों प्रखंड अध्यक्ष इशाक अंसारी ने झामुमों के युवा नेता प्रकाश सिंह को थैलेसिमिया पीड़ित बच्ची को रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया था।इसपर प्रकाश सिंह के आग्रह पर मीरा फाउंडेशन के प्रवीण सिंह ने भी ब्लूड के लिए आग्रह किया था।इधर हरिणडांगा बाजार के अमन भगत 11 वर्षीय थैलेसिमिया पीढ़ित को सीआरपी ऋषि रंजन सिन्हा ने बी पॉजिटिव देकर अनोखा मिसाल कायम किया है।

Related posts

मानव श्रृंखला की तैयारी हेतु पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक

admin

आधुनिक तकनीक से खेती कर अपनी आय बढ़ाए किसान बंधु : सुभाष के एस

ETV NEWS 24

समस्तीपुर मण्डल के मंत्री के के मिश्रा के निर्देश पे मुख्यालय शाखा द्वारा गैंग पे काम कर रहे कर्मचारियों को साबुन हाथ धोने के लिए दिया गया

admin

Leave a Comment