ETV News 24
Other

पीएम मोदी की अपील लाँकडाउन ने किया जिले का शटर डाउन

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोरोना वायरस की महामारी ने दुनियाँ को खौफजदा कर दिया हैं । लोगों के चेहरे पर मायूसी ने कब्जा कर लिया हैं । दुश्वारियों ने कई तरह के मुश्किलातों से जिंदगी को वा-बास्ता कर दिया हैं । एक तरफ 21 दिनो तक परिवार के गुजारे की फिक्र तो दूसरी तरफ रोजगार का बंद हो जाना जिससे बच्चों के पेट में रोटी पहुँचाने की जिम्मेदारी को निभाने का सिर पर बोझ इतनी परेशानियों के बाद भी अवाम इस बात पर राजी दिख रही हैं । की ये वख्त तो जैसे-तैसे कट जायेगें लेकिन दुनिया को दहला देनेवाली महामारी कोरोना के प्रकोप से निजात तो मिल ही जाएगी शायद इसी बात को जनपद वासियों ने मानकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील 21 दिनो का ,लाँकडाउन,को स्वीकारते हुए जनपद को शटर डाउन में तब्दील कर दिया हैं । इसका श्रेय जिला प्रशासन व जनपद वासियों को जाता है । प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रकोप और उससे कैसे बचा जाये इस पर लोगों को जागरूक करने के लिए सभी माध्यमों का सहारा लेते हुए भरकस प्रयास किए हैं। जिसके नतीजे में लाँकडाउन समय सीमा की शुरूआत होते ही जन सहयोग मिलने लगा और रात्रि 12 बजे से लोगों ने घरों मे ही रहना बेहतर समझा जिसके कारण प्रशासन को ज्यादा मशक्कत नही करना पडा ।जनपद पूरी तरह शांत हैं ।प्रशासन अपना काम बखूबी कर रहा हैं । जिलाधिकारी श्रीमती सी,इन्दूमती व पुलिस अधीक्षक श्री शिव हरी मीणा ने लाँकडाउन को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने में पुलिस व जिला प्रशासन की,आम जनता के बीच की कडी़ को मित्रवत बनाकर सारे अनुमान को पीछे करते हुए स्थिति को सामान्य बनाए रखने में शानदार भूमिका निभाई है । हलाकि जरूरत पडने पर पुलिस ने कडाई भी दिखाई हैं । और लोगों से घरों मे रहने के लिए गांधी गीरी भी की हैं ।

Related posts

अन्नपूर्णा भंडार व सुपर मार्केट का हुआ उद्घाटन

ETV NEWS 24

रोहतास में काले हिरण की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगा शिकार करने का आरोप

admin

गरीबों को मोटरसाईकिल पर लादकर सब्जी पहुंचा रहे युवा नेता इंजीनियर विवेक सिह कुशवाहा

admin

Leave a Comment