ETV News 24
Other

नोवेल कोरोना वायरस से स्वयं भी सजग रहें व ग्रामीणों को भी जागरूक करें—- श्रीराम सिंह

नौहट्टा

नोवेल कोरोना वायरस आज विश्व के लिए बड़ी चुनौती है। कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस है, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिये फैलता है। कोरोना से संबंधित जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर 9013151515 जारी किया गया है। ऐसे में नोवेल कोरोना वायरस जैसे अत्यंत प्रासंगिक विषय पर प्रखंड नौहट्टा अंतर्ग्रत भाजपा अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया की नोवेल कोरोना वायरस के रोक-थाम एवं उससे निबटने के लिए दक्ष और जागरूक होना अति आवश्यक है। श्रीराम सिंह ने कहा की भारत सरकार और राज्य सरकारों के प्रयास सराहनीय हैं और उनकी जितनी तारीफ की जाय कम है। प्रधानमंत्री जी और उनके कार्यालय ने जो पहलकदमी और तत्परता दिखाई है, चाहे वो अपनी सीमाएँ अवरुद्ध करना हो अथवा बाहर फँसे अपने नागरिकों को मदद पहुँचानी हो, या देश के भीतर जागरूकता फैलाना हो, ये सारे प्रयास श्लाघ्य हैं और अनुकरणीय हैं। परंतु ये नाकाफी हैं जबतक हम सभी देशवासी एकजुट होकर इसका मुकाबला नहीं करते। और ये एकजुटता हमें एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर नहीं एक दूसरे से कुछ मीटर दूर रहकर दिखानी है। प्रधानमंत्री जी ने रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने को कहा है, मैं चाहता हूँ कि इसका अभ्यास हम सब रोज करें। घर पर रहिए और घर में हर संभव अपने बुजुर्गों से दूर रहने की कोशिश करिए। इसके साथ ही चैती नवरात्र प्रारंभ होने वाला है इसी को लेकर श्री राम सिंह ने कहा की इस पर्व में मंदिरो व अन्य जगहों पर महिलाएं ज्यादा भीड़ ना करें और अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें उन्हे घर पर ही रखें। संभव है कि आप स्वस्थ होते हुवे भी इस वायरस के वाहक हों और आप में इसके लक्षण 10-12 दिन बाद दिखें यह ऐसा वायरस है। खतरा इस वायरस और इस बीमारी से उतना नहीं जितना इसके संक्रमण विस्फोट से है। इस बीमारी से ज्यादा घातक इसका अनुपात है जिस तेजी से यह फैल रही है। इस बीमारी से जूझकर अधिकतम लोग ठीक हो जायेंगे परंतु यह हमारा जितना समय और संसाधन ले जायेगी उससे दूसरे अधिक जरूरतमंद लोग इसके ग्रास बनेंगे। जैसे दूसरी प्राणघातक व्याधियों के रोगी, सड़क हादसों के जख्मी, इस बीमारी से प्रभावित बुजुर्ग जो सामान्य जरूरतों के लिए लाचार हो जायेंगे। यह युद्ध दो स्तरों पर लड़ा जा रहा है। एक स्तर पर विश्व के श्रेष्ठतम दिमाग लगे हुवे हैं जो इसके इलाज और इसकी वैक्सीन की खोज में रत हैं। हमारे चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी, सफाई कर्मी और आवश्यक सेवाओं में लगे अधिकारी जो अपने जीवन का खतरा उठाकर इस बीमारी से सीधे लड़ रहे हैं। दूसरे स्तर का युद्ध इस बीमारी से सीधे न लड़कर इसके विस्फोटित होते अनुपात से लड़ना है। जो हम और आप लड़ सकते हैं। घरों में रहकर, बाहर न निकलकर। ये अवसर है कि संकट की इस घड़ी में अपने सारे मत मतांतर एक तरफ करके, जरूरी सेवाओं में लगे हर कर्मीं का सहयोग करें।

Related posts

त्रिवेणीगंज प्रखंड एवं अंचल कार्यालय बना शमशान घाट

admin

समस्तीपुर जिले में लॉकडाउन के बीच नाबालिग से गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस

admin

पुनपुन प्रखंड के नियोजित शिक्षक संघ के द्वारा पुनपुन प्रखंड विकास पदाधिकारी को 19 जनवरी 2020 को होने वाले मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने संबंधित पत्र सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment