ETV News 24
Other

चारों दुष्कर्मियों को कल सुबह 5: 30 बजे फांसी तय,2 दोषियों की दूसरी दया याचिका भी नामंजूर सरकारी वकील बोले किसी दोषी के पास अब कोई विकल्प नहीं

नई दिल्ली – निर्भया के चारों दुष्कर्मियों को कल सुबह 5, : 30 बजे फांसी लगना तय है। गुरुवार को एक दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज हो गई। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पवन और अक्षय ठाकुर की दूसरी दया याचिका नामंजूर कर दी। सरकारी वकील ने दिल्ली की दिल्ली की एडिशनल सेशंस कोर्ट अदालत में बताया कि चारों दोषियों के पास अदालत में अब कोई विकल्प बाकी नहीं है। एडिशनल सेशंस कोर्ट में दोषी अक्षय सिंह ठाकुर, विनय शर्मा और पवन गुप्ता ने याचिका लगाई थी जिसमें फांसी पर रोक लगाने की बात कही गई थी। इस बीच तिहाड़ में दो सहायक अधीक्षकों दीपक शर्मा और जय सिंह को तैनात किया गया है। 16 दिसंबर 2012 : 6 दोषियों ने निर्भया से दरिंदगी की थी । दिल्ली में पैरामेडिकल छात्रा से 16 दिसंबर 2012 की रात 6 लोगों ने चलती बस में दरिंदगी की थी गंभीर जख्मों के कारण 26 दिसंबर को सिंगापुर में इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी। घटना के 9 महीने बाद यानी सितंबर 2013 में निचली अदालत ने 5 दोषियों राम सिंह, पवन, अक्षय, विनय और मुकेश को फांसी की सजा सुनाई थी। मार्च 2014 में हाईकोर्ट और मई 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा बरकरार रखी थी। ट्रायल के दौरान मुख्य दोषी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक अन्य दोषी नाबालिग होने की वजह से 3 साल में सुधार गृह से छूट चुका है।

Related posts

सोलह लाख रुपये की रिश्वत लेते, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, निगरानी ब्यूरो द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार

ETV NEWS 24

कोरोना वायरस से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन भी सतर्क

admin

गया काॅलेज गया में छात्राओं से लिया जा रहा डिग्री और पीजी में नामांकन के समय पैसा

admin

Leave a Comment