ETV News 24
Other

नवदपुर के खजुरी में ध्वजारोपण के साथ शभ आरंभ हुआ सवामहिना श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ

नवदपुर से नीरज कुमार कि रिपोर्ट

नवदपुर प्रखंड के खजुरी गांव में सवामहिना का श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ।आगाज. अयोध्या, बृन्दावन मगध शाहाबाद से आये हुए संत-महात्माओं की टोली के बीच जगद्गुरु बैकुंठवासी 1सौ आठ स्वामी धरणीधराचार्य जी महाराज (तरेत-पाली स्थान) के कृपा पात्र शिष्य श्री उपेंद्रप्रपन्नाचार्य जी महाराज, श्री स्वामी चक्रपाणी जी महाराज, बैकुंठ अयोध्या पीठाधीश्वर श्री स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज, राष्ट्रीय कथावाचक श्री देवकीनंदन भारद्वाज जी महाराज, श्री राघवेंद्राचार्य जी महाराज, श्री लक्ष्मणाचार्य जी महाराज एवं आदि संत समागम तथा सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुओं के सान्निध्य में ध्वजा रोपण कार्य सम्पन्न हुआ!

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ दिनांक 13 मार्च 2020 से 16 अप्रैल 2020 को समापन किया जायेगा। जिसका शुभारंभ 13 मार्च को ध्वजारोपण के साथ हुआ है। तथा यज्ञ कलश यात्रा अगले माह 12 अप्रैल को होने वाला हैं।.

Related posts

सीयूएसबी में मौलिक अधिकारों के महत्व पर कार्यशाला का आयोजन

admin

बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालय पर 27 /2/2020 को परिवार सहित देंगे धरना–गजेंद्र कुमार हिमांशु

admin

आइसा आंदोलन की बड़ी जीत , उमा पांडे कॉलेज में सभी उम्मीदवारों का नामांकन पत्र जांच होने तक छात्रसंघ चुनाव स्थगित

ETV NEWS 24

Leave a Comment