Otherसरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई by ETV NEWS 24October 31, 20190 शेयर0 सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई –संवाददाता–मो०शमशाद आलमकरगहर—प्रखंड क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय करगहर के प्रांगण मे नेहरू युवा केंद्र द्वारा माँ शारदे नवयुवक क्लब के तत्वावधान मे गुरूवार को सरदार पटेल की जयंती मनाई गई! जयंती समारोह मे दौड़ का आयोजन किया गया! सभी सदस्यो के बीच स्वच्छता का शपथ दिलाई गई! सरदार बल्लभ पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया! सभा का अध्यक्षता रजनीश कुमार एवं संचालन बच्चा सिंह यादव ने किया! मौके पर एन वाई भी अनुपम पाठक, धनंजय पाण्डेय, विवेक कुमार सोनी, मनोज सिंह,अजय कुमार सोनी अनिल सिंह, सोनू सिंह, रजनीकांत कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे!