ETV News 24
Other

भारत एवं इंडो नेपाल सीमा के भिखनाठोरी बॉर्डर पर करोना वायरस की जांच कर रहे मेडिकल टीम

नीरज कुमार कि रिपोर्ट

औचक निरीक्षण डीएम कुंदन कुमार ने मंगलवार को की। मेडिकल टीम को सुझाव देते हुए डीएम ने कहा कि नेपाल से भारत तथा भारत से नेपाल जाने आने वाले लोगों की जांच कर ही बॉर्डर पार कर दें।

सीएस डा. अरून कुमार सिन्हा तथा गौनाहा रेफरल अस्पताल के प्रभारी
चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अवधेश कुमार सिंह को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल द्वारा लोगों को मास्क मुहैया करायें। उपस्थित लोगों को सुझाव दे मांस्क का प्रयोग करें। खांसी तथा सर्दी आने पर मुहं पर रूमाल रखें।

बार्डर पार करने वाले भारतीय व नेपाली नागरिकों से उन्होंने अनुरोध किया कि बहुत जरूरी हो तभी बोर्डर पार करें। तत्काल घूमने के ख्याल से नेपाल नहीं जायें। क्योंकि नेपाल होकर करोना वायरस भारत में प्रवेश कर सकता है।
डीएसपी सूर्यकांत चौबे, डीसीएलआर अजय कुमार, बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव

मेडिकल टीम की जांच कर रिपोर्ट जिला को सौपे की मेडिकल टीम बॉर्डर पर सही काम कर रही हैं की नही।
पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, फार्मेसिस्ट सुभाष कुमार सिंह द्वारा बॉर्डर पर नॉन कंटेकट्र फोरहेड थर्मोमीटर से लोगों को करोना वायरस की जांच की जा रही थी।
बॉर्डर पर अभी तक करोना वायरस का कोई संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया है। सीसीटीवी कैमरा लगाने का डीएम ने भिखनाठोरी अवस्थित एसएसबी कैंप पहुंच कर बॉर्डर का जायजा लिया।
साथ ही प्रत्येक वर्ष पानी से उत्पन्न होने वाली समस्या पर वार्ता की बोर्डर का मुआयना किया भिखनाठोरी उन्होंने

मीडिया को बताया की जिला स्तर, अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर एसएसबी द्वारा समय-समय रोस्टर द्वारा जांच की एसपी नितासा गुड़िया ने भी अपना सुझाव लोगों को दिया।

Related posts

आशिक मिजाज हेड मास्टर ने महिला शिक्षिका को छेड़ा ,लोगों में आक्रोश

ETV NEWS 24

प्रधानमंत्री की दूसरी अपील का समय होने के साथ थाली ताली घंटी और शंख नाद से गूंज उठा पूरा पूर्णिया शहर

admin

जिलाधिकारी के निर्देश पर पहाड़ी गांव में बांटी गई राहत पैकेज

admin

Leave a Comment