ETV News 24
Other

मेडिकल छात्रा की संदेहास्पद मौत

रोहतास थाना क्षेत्र के नावाडीह में आवासीय कोचिंग सेंटर में हुई मौत
डेहरी/बिहार/रोहतास
डेहरी अनुमंडल के रोहतास थाना क्षेत्र के नावाडीह में एक आवासीय कोचिंग सेंटर में मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदेहास्पद मौत हो गई कोचिंग सेंटर के संचालक इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बारे में बताया जाता है, कि रोहतास थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी सिवाश्रयसिंह अपने घर मे छात्र-छात्राओं को आवासीय तौर पर मेडिकल की तैयारी कराते हैं। नासरीगंज थाना क्षेत्र के पैगा निवासी रमेश प्रसाद जो वर्तमान में डेहरी थाना क्षेत्र के निलकोठी में रहकर ब्यवसाई करते थे। उन्होंने अपनी 19 वर्षीय पुत्री रचना कुमारी को भी करीब 4 माह से नावाडीह भेजकर मेडिकल की तैयारी करा रहे थे। शनिवार को मेडिकल की तैयारी करा रहे श्रीवाश्रय सिंह ने रमेश प्रसाद को दूरभाष पर सूचना दें कि आपकी पुत्री बेहोश हो गई है। सूचना मिलने के बाद रचना कुमारी के परिजन डेहरी से निकलने वाले ही थे, की मेडिकल की तैयारी करा रहे शिक्षक और छात्रा को लेकर अनुमंडल अस्पताल डेहरी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। संदेहास्पद मौत को लेकर तैयारी करा रहे शिक्षक का कहना है, कि छात्रा ने दुपट्टा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते हैं मृतका के पिता के दोस्त पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे अस्पताल पहुंचकर स्थिति को जाना और परिजनों को संतावना दी। सूचना पाकर पहुंचे डेहरी नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

Related posts

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरोना फाइटर को किया सम्मानित

admin

कार बस की जोड़दार टक्कर में तीन व्यक्ति की मौत,एक की हालत नाजुक

admin

घर से भागे प्रेमी जोड़े का करवाया गया निकाह

admin

Leave a Comment