ETV News 24
Other

श्याम लाल का कहना सदियों से नदी तंत्र का हिस्सा रहे निषाद समुदाय

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

रिपोर्ट – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – आज दिनांक 08.03.2020 को विकासखण्ड धनपतगंज क्षेत्र के नकहा गांव में संजय निषाद के नेतृत्व मोस्ट समाज को जोड़ने तथा एन.जी.टी. काले कानून के विरोध में जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा आपसी बिखराव के कारण ही मोस्ट समुदाय के मूलभूत संवैधानिक अधिकारों को खत्म कर अपने ही देश में भिखारी और शरणार्थी बनाने पर सरकार आमादा है, दमनकारी फरमान एन.जी.टी. वापस कराने तथा अस्तित्व बचाने के लिए संगठित होकर संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नही है। श्री निषाद ने एलान किया कि बाप-दादा की वरासत-विरासत व हमारी पहचान नदी तंत्र से हम लोगों को दूर करने वाले दमनकारी आदेश के विरुद्ध जीवन के आखिरी सांस तक संघर्ष किया जाएगा। कार्यक्रम के संरक्षक रज्जन प्रसाद ने नकहा में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर के लिए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया। सह संयोजक नरेंद्र कुमार निषाद व दिलीप निषाद (चुनहा) ने एन.जी.टी. काले कानून को रोकने के लिए आगामी 6 जून को महाजल समाधि में भारी तादात में शामिल होने की अपील की इरफान अहमद सिद्दीकी ने मोस्ट समाज से मिलजुल कर संघर्ष की अपील की। सम्मेलन में बीमा सलाहकार हरिश्चंद्र निषाद, फलजीत निषाद, राहुल निषाद, मंगरु निषाद, दिनेश कुमार निषाद, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related posts

मसौढ़ी प्रखंड के ग्राम तिनेरी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 63 वीं पुण्यतिथि मनाया गया

ETV NEWS 24

डॉन आनंदपाल बनने की चाह में पहुंच गया हवालात

admin

राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने आंगनवाड़ी सेविका द्वारा आठ माह से मानदेय भुगतान नहीं होने पर मुख्यमंत्री के लिखा पत्र।

admin

Leave a Comment