बूथ अध्यक्ष व सचिव की नियुक्ति को लेकर जदयू ने की बैठक
करगहर/रोहतास/बिहार:- प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में रविवार जदयू पार्टी के पंचायत स्तरीय अध्यक्षों की एक अहम बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के करगहर विधानसभा प्रभारी इसरार अंसारी,राज्य परिषद महिला सदस्य रेहाना खातुन,राज्य परिषद सदस्य सह मुखिया संघ के अध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह उपस्थित हुए।बैठक में मुख्य बिंदुओं पर बात करते हुए विधानसभा प्रभारी इसरार अंसारी ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बिगुल फूंका जा रहा है ।कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव के तैयारी को लेकर जुट जाने का संदेश दी जा रही है।पार्टी संगठन को मजबूत व विधानसभा चुनाव में दमदार स्थिति पेश करने को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत में विधानसभा बूथ स्तर पर अध्यक्ष व सचिव बनाने का निर्देश दिया गया।उन्होंने ने कहा इस प्रखंड में विधानसभा स्तर पर पंचायत में 178बूथ है सभी बूथों पर पंचायत अध्यक्ष के अगुवाई में हर बूथ पर अध्यक्ष व सचिव का गठन करने का निर्देश दिया गया।इस कार्य को सभी पंचायत अध्यक्षों को एक सप्ताह में पूरा करने को कहा है कि इसका रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को समर्पित किया जा सके।पार्टी के पंचायत अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वैसे लोगों को बूथ का अध्यक्ष व सचिव का चयन किया जाए जो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों से सहमत हो।पार्टी के प्रति वफादार के साथ इमानदारी से कार्य करें।उन्होंने कहा कि संगठन जब मजबूत रहेगी ,तो विरोधियों से चुनाव में जमकर मुकाबला करेगी।बैठक में मौजूद रामप्रवेश सिंह ,अरूण सिंह,सरोज सिंह, बच्चा सिंह यादव, मुना कुशवाहा,निर्मल पाठक,पुनम देवी,लक्ष्मीना देवी,गोपाल सिंह, अरविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, धनंजय पांडेय, रीतेश सिंह,राजगृही सिंह,अरूण सिंह, डोमा राम सहित आदि लोग उपस्थित थे।