ETV News 24
Other

गंगा यमुना तहजीब पर हुआ मसौढी होली मिलन समारोह

विद्या एजुकेशन के प्रांगण में मो. मसूद रजा की अध्यक्षता मे होली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम गंगा यमुना तहजीब देखने को मिला । कार्यक्रम में करोना वायरस से बचने का उपाय भी वक्ताओ ने सुझाया । इससे डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि, सतर्कता रखने की आवश्यकता है । इस अवसर पर रंग और अबीर से परहेज करते हुए फूलों से होली खेली गयी । कार्यक्रम में रामचंद्र सिंह और विद्या देवी के द्वारा गाया गया होली गीत “ मिल दिल से हो भाई…. होली मिलन के है बेलवा “ पर सभी लोग झुम उठे । मसौढ़ी फ़्रेंड्स क्लब के इम्तियाज अहमद , मुकुल प्रसाद , विजय यादव आदि के साथ सभी खिलाड़ी उपस्थित थे । मंच का संचालन आर्यभट्ट चेतना मंच के संयोजक डॉक्टर सुनील कुमार गवासकर और कृष्णा गुरूकुल पब्लिक स्कूल के निदेशक विश्वरंजन ने सयुंक्त रूप से किये। इस अवसर पर ई० नन्द किशोर जी, राहुल भारद्वाज , चंदन भरती, मोहम्मद इस्माइल जी, आनंद सिंह, सिकंदर शर्मा, लव कुमार, आशीष देव, उज्जवल , राहुल पटेल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चिकु पाण्डेय, जद यू युवा मोर्चा के अध्यक्ष गोल्डी भाई, राजद प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन सहाय, श्रीमती विद्या देवी , रोलि सिंह, टुनटुन शर्मा, रजनीश जी, विजय कुमार, मनोज कुमार आदि सहित काफी संख्या में सभी समुदायों के लोग उपस्थित थें। धन्यवाद ज्ञापन चन्द्रकेत सिंह चंदेल और श्रीकृष्णा सर ने किये।*

Related posts

आईएएस की नौकरी छोड़ बिहार में तराश रहे हैं आईएएस

admin

मुजफ्फरपुर में किसान उतरे सड़क पर, डीएम के समक्ष जमकर विरोध

admin

सीएमआर जमा नहीं करने वाले 81 मिलरों की संपत्ति होगी नीलाम

admin

Leave a Comment