ETV News 24
Other

सासाराम में 61.18 करोड़ से बनेगा स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज

सासाराम

रोहतास जिला के स्थानीय शहर सासाराम के चहुओर स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज का जाल बिछेगा। जिला प्रशासन ने ड्रेनेज फेज दो के लिए भी नगर विकास व आवास विभाग को प्रस्ताव भेजा है। जानकारी के अनुसार इसके निर्माण पर 61 करोड़ 18 लाख 89 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के साकार होने से शहर के क्षेत्र में जल जमाव की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। फेज एक में पूरे शहर में ड्रेनेज निर्माण की योजना नहीं थी। पहले फेज में कुशवाहा सभा भवन से बेदा नहर तक बनाया जा रहा है। लेकिन, स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने फेज दो शहर के हर भाग में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज निर्माण के लिए योजना तैयार कर लिया है। फेज दो में लगभग 12 किलोमीटर स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज बनाने की योजना है। योजना की प्रशासनिक स्वीकृति इसी माह में मिलने की उम्मीद
जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने फेज दो के लिए स्ट्रॉम वोटर ड्रेनेज निर्माण के लिए अनुशंसा कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेज दिया है। उम्मीद है कि इस माह में योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिल जाएगी। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। अगले बरसात में शहर के हर क्षेत्र में ड्रेनेज पर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। अब योजना पूरी तरह से सकार हो जाएगा तो जल की समस्या से निजात मिलेगी। फेज दो में साढ़े बारह किलोमीटर की दूरी में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज का निर्माण किया जाएगा। इस योजना पर करीब 61.18 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति मिल जाएगी।
-विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता, बुडको, सासाराम।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा यूपी में लाकडॉउन में कोई ढील नहीं मिलेगी

admin

छापेमारी में दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद , धंधेबाज फरार

admin

जो करेगा योग वह रहेगा निरोग : गिरजाधारी

ETV NEWS 24

Leave a Comment