ETV News 24
Other

मुख्यमंत्री ने दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

पटना, 29 फरवरी 2020

मुख्य संपादक/सरफराज आलम

राज्य सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद स्व0 बैद्यनाथ प्रसाद महतो का पार्थिव शरीर बिहार विधानसभा परिसर में लाया गया, जहां मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईष्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने सांसद स्व0 बैद्यनाथ प्रसाद महतो की पत्नी श्रीमती सुदामा देवी, पुत्र श्री सुनील कुषवाहा, पुत्र श्री मनोज कुषवाहा एवं पुत्री श्रीमती सुनीता कुमारी सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
स्व0 बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पार्थिव शरीर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चैधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापित श्री हारूण रषीद, सांसद श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, भवन निर्माण मंत्री श्री अषोक चैधरी, उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक, संसदीय कार्य मंत्री श्री श्रवण कुमार, षिक्षा मंत्री श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री शैलेष कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री खुर्षीद उर्फ फिरोज अहमद, विधान पार्षद श्री रणवीर नंदन, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी सहित अन्य विधायकों, विधान पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Related posts

दूसरे गांव में खेती करने पर मांगी रंगदारी, नहीं देने पर किया हमला

admin

कोरोना महामारी के चलते पुजारी भी हुए बेरोजगार मंदिरों में लटका ताला

admin

डी एम ने दिया आदेश कोरोना वायरस(कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु 21 दिन लाॅक डाउन अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं आम जनता को आवश्यक वस्तुओं को डोर-टू-डोर पहुंचाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें

admin

Leave a Comment