ETV News 24
Other

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन बेटियों को पढ़ाई के लिये डीएम ने किया प्रोत्साहित जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ओयोजनान्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

रिपोर्ट – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार-प्रसार हेतु निष्ठा शर्मा उत्कृष्ट बाल गायिका ‘‘द वाॅयस इण्डिया किड्स विनर‘‘ अनन्या श्रीवास्तव ‘‘स्पिन गर्ल‘‘ (गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड), सीमोन शुक्ला ‘‘ताइक्वांडो नेशनल प्लेयर‘‘ को जिलाधिकारी द्वारा तीनों बच्चियों को जनपद सुलतानपुर का ब्राण्ड अम्बेसडर घोषित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती जी चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बेटियों को आगे बढ़ने हेतु पढाई के लिये प्रोत्साहित किया और कहा कि आज बेटियां इन्हीं तीनों बच्चियों की तरह अपना एवं अपने जनपद व माता पिता का नाम रोशन कर सकती हैं और सभी अभिभावकों से अपील की कि बेटी और बेटा में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि यह तीनों बच्चियां जनपद की माॅडल है। इसी प्रकार जनपद की यहां आयीं बच्चियां इनसे सीख लेकर आगे बढ़ सकती हैं। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने बच्चियो के साथ सेल्फी प्वांइट पर जाकर सेल्फी भी ली बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में उक्त तीनों मेधावी बच्चियों ने कहा कि हम अपने-अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करने का श्रेय अपने माता पिता से प्राप्त किया और तीनों बच्चियों ने यह भी बताया कि आज की बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। यदि उनमें आत्म विश्वास है, तो हर काम सम्भव है। उक्त अवसर तीनों मेधावियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किये गये। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह व अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के विषय में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सूर्य प्रकाश ने किया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, शीला भटटाचार्य, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्राएं एवं शिक्षिकाएं आदि मौके पर उपस्थित रहे।

Related posts

आजाद पार्क के सामने एस एफ आई द्वारा भारत विरोधी नारा लगाते हुऐ ट्रम्प वापस जाओ,भारत से गद्दारी – मोदी से यारी नही चलेगी

admin

भय मुक्त चुनाव अकेली कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध डीएम रोहतास

ETV NEWS 24

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिया राज्यपाल महोदया को सौंप ज्ञापन

ETV NEWS 24

Leave a Comment