ETV News 24
Other

सासाराम सदर अस्पताल में अब डायलिसिस तक की सुविधा

सासाराम

रोहतास जिला के सदर अस्पताल के दिन अब बहुरने वाले हैं बिहार विधानमंडल में पेश हुए बजट में सूबे के 12 अस्पतालों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। जिसमें सासाराम सदर अस्पताल भी शामिल है।
जिले के एकमात्र सरकारी अस्पताल में अब तक सीटी स्कैन व डिजिटल एक्स-रे की व्यवस्था नहीं की गई थी। इस वजह से यहां इलाज कराने आ रहे मरीजों को निजी पैथोलॉजी केंद्रों में जाना होता था। जिसमें उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब सदर अस्पताल में कुछ ही दिनों में मरीजों को मुफ्त में मुफ्त में डायलिसिस सहित कई सुविधाएं मिलने लगेंगी। इससे सभी लोगों को फायदा होगा। चिकित्सकों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे किसी भी समय मरीजों का इलाज संभव होगा। उन्हें निजी क्लीनिकों में नहीं जाना होगा।
अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि अपग्रेड होने की वजह से जहां अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाया जा सकेगा, वहीं भर्ती हो रहे मरीजों के बेड की संख्या भी बढ़ेगी। बजटके बाद सदर अस्पताल परिसर सौर उर्जा से जगमग होंगे। हालांकि यह पूर्व में योजना बनी थी। लेकिन, सदर अस्पताल के अपग्रेड होने के बाद सौर उर्जा लगाने पर शीघ्र काम शुरू हो सकेगा।

Related posts

सीयूएसबी के लाइफ साइंस विभाग के तीन विद्यार्थियों को सीएसआईआर – नेट में मिली सफलता

admin

कालाबाजारी के लिए डीलर द्वारा ले जा रहे चावल को ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने किया जप्त

admin

पूर्व विधायक विरेन्द्र प्रसाद सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

admin

Leave a Comment