ETV News 24
Other

जिला अधिकारी द्वारा दिए गये आदेश सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निपटारा करें

उत्तर प्रदेश/ सुल्तानपुर

रिपोर्ट – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज तहसील कादीपुर में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने आये एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि इसका निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी ने गत सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों एंव जन समस्याओं, जिन विभागों की लंबित पायी उन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि तीन दिन के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर अपनी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने थाना समाधान दिवस में आयी शिकायतों का निस्तारण तीन दिवस में करने का निर्देश दिया। उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाये जाने तथा भूमि विवाद प्रकरणों को राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारी संयुक्त रूप से मौके पर जायें और दोनों पक्षों को सुनकर प्रकरण का निस्तारण समय से करें। उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं/जन कल्याणकारी कार्यक्रमों में प्रगति लाने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। तहसील कादीपुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस कुल 237 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें सर्वाधिक राजस्व के 94, पुलिस-44, विकास-25, विद्युत-10, चकबन्दी-7, आपूर्ति-5 तथा अन्य विभागों के 29 प्रार्थना पत्र रहे, जिनमें से मौके पर 23 प्रार्थना पत्रों का जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण कराया। शेष जन शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु भेजने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 163 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रार्थनों पत्रों का मौके पर निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया गया। जनपद के अन्य तीन तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। तहसील कादीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, एसडीएम कादीपुर महेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, डीसी मनरेगा विनय कुमार, डीपीओ आईसीडीएस दिनेश सिंह, डीपीओ महिला कल्याण अशोक कुमार, समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर, तहसीलदार कादीपुर अन्य जिला स्तरीय तहसील स्तरीय तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।

Related posts

जिलाधिकारी ने की कार्यवाही लाकडाउन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण ,लॉकडाउन का पालन न करने पर थाना प्रभारी मोहनगँज को हटाने का एसपी को दिया निर्देश

admin

समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र में हुए हत्या के हत्यारे की गिरफ्तारी एवं बढ़ते अपराध पर रोक के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

admin

प्रेस दिवस विशेष – पत्रकारों के हक के लिए हमेशा लड़ता रहेगा WJAI

ETV NEWS 24

Leave a Comment