ETV News 24
Other

मसौढ़ी में पुरे धुमधाम से राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया।

मसौढ़ी में पुरे धुमधाम से राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया।

मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के चंन्द्रवशी महासभा कार्यलय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मसौढ़ी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस सभा का अध्यक्षता अरबींद चंन्द्रवशी ने किया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मसौढ़ी के संवाददाता को डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किया गया है। और मसौढ़ी प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर ने बताया कि मीडिया देश का दर्पण है और हमसब मीडिया वंधु को सम्मान देने का का काम कीये है। और मसौढ़ी में निडर होकर काम करें हमलोग हर संभव सहयोग करेंगे। हमलोग को बहुत धमीकिया भी आता है तपर भी अपनी जान जोखिम में डालकर कर हमलोग समाचार संकलक करते हैं। और मीडिया समाज का आईना है और समाज को जोड़ने का काम करता है। मौके पर उपस्थित मसौढ़ी प्रखड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, मुन्ना जी पंचायत समिति नदमां,पीनटु चंन्द्रवशी, राकेश जी और गनमान लोग मौजूद रहे।

Related posts

गैस की कीमत बढ़ाकर दिल्ली चुनावी हार का बदला लेने वाली सरकार का बिहार से भी होगा सफाया- बंदना सिंह

admin

नटवार पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान ,तीन हजार का जुर्माना वसूल

admin

गंज भड्सरा से शराब की बरामदगी

admin

Leave a Comment