ETV News 24
Other

मसौढ़ी में होली मिलन समारोह 7 मार्च को , मुस्लिम समुदाय के लोग करेंगें अध्यक्षता , तैयारी को लेकर हुई बैठक

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

स्थानीय गांधी मैदान में आगामी 7 मार्च को आम नागरिकों की ओर से आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार को सतीस्थान मोहल्ला स्थित सिद्देश्वर नाथ पांडेय के आवास पर एक बैठक हुई ! बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उक्त पर्व को सादगी व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा ! इसमें सभी धर्मों के लोगों को शामिल किया जाएगा ! होली मिलन समारोह की अध्यक्षता भी मुस्लिम समुदाय के लोग ही करेंगें ! बैठक में इसकी तैयारी के लिए जहां एक कार्यकारणी समिति का गठन किया गया वहीं इसके लिए एक मार्गदर्शक मंडल का भी चयन किया गया जिसमें सिद्धेश्वर नाथ पांडे , प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर , महिला जद-यू की जिला अध्यक्ष खुशबु रानी , समाजसेवी नगीना प्रसाद यादव , नागेंद्र नाथ शर्मा , हरवंश सिंह , डॉ अवधेश प्रसाद सिंह , प्रणय कुमार सिंह , विनेश चौधरी , प्रो. सकल्देव प्रसाद , अतुल अवस्थी , डॉ. आदित्यनाथ , संजय केसरी , अभिमन्यु पटेल , मो. अनवर व मो. कमाल शामिल हैं ! बैठक की अध्यक्षता सिद्देश्वर नाथ पांडेय ने की ! मौके पर आर्यभट्ट परिवार मंच के अध्यक्ष डॉ. एमके मंगल , अनिल कुमार मिट्ठू , मो. अरफराज साहिल , मो, मकबूल आलम , फादर ख्रीस्तु राज , छोटू एराकी , शिंदर सिंह बग्गा , अमित कुमार , सुमन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे !

Related posts

मुख्यमंत्री ने लाॅकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फॅसे लोगों के आवागमन हेतु विशेष ट्रेन चलाने के निर्णय पर केन्द्र सरकार को दिया धन्यवाद

admin

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत पूसा यूनिवर्सिटी के डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार से पूर्व की भांति काम होने लगेगा। कुलपति डा रमेश चंद्र श्रीवास्तव

admin

15 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट

admin

Leave a Comment